RBI Monetary Policy: RBI ने इंटरेस्ट रेट (Repo Rate) 0.35 फीसदी बढ़ा दिया है। इसकी उम्मीद पहले से की जा रही थी। मई से इंटरेस्ट रेट में यह पांचवी वृद्धि है। इसकी वजह यह है कि इनफ्लेशन (Inflation) अब भी केंद्रीय बैंक के टारगेट से ज्यादा है। इसलिए RBI ने फिलहाल महंगाई को काबू में करने पर अपना फोकस बनाए रखा है। अमेरिका सहित दुनिया के कई बड़े देशों में केंद्रीय बैंक इंटरेस्ट रेट बढ़ा रहे हैं। RBI गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने 7 दिसंबर (बुधवार) को सुबह 10 बजे रेपो रेट बढ़ाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि रेपो रेट में 0.35 फीसदी बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) के सदस्यों ने सहमति जताई।