RBI MPC Meet Highlights: नए वित्त वर्ष में रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की पहली बैठक में रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में कोई बदलाव ना करने का फैसला किया है। यह लगतार सातवीं बार है जब रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में कोई बदलाव ना करने का फैसला किया है। RBI की 6 सदस्यों वाली मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी में 5-1 के अनुपात में रेपो रेट में कोई बदलाव ना करने का फैसला किया गया है। यानि 6 में से 5 लोगों ने रेपो रेट में बदलाव ना करने और एक ने बदलाव करने का समर्थन किया था।महंगाई दर और इकोनॉमिक गतिविधियों में स्थिरता को देखते हुए रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत की अगुवाई में कमिटी ने यह फैसला किया है।
