RBI Inflation Calculation: FY25 में दायरे में रहेगी महंगाई, आरबीआई का ये है पूरा कैलकुलेशन

RBI Monetary Policy Meet 2024 Updates: केंद्रीय बैंक RBI ने आज चालू वित्त वर्ष 2023-24 की आखिरी मौद्रिक नीति का ऐलान किया है। इस बार भी रेपो रेट (Repo Rate) में कोई बदलाव नहीं किया है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की अगुवाई में मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) अपनी रिव्यू मीटिंग के बाद इसका ऐलान किया। रेपो रेट 6.5 फीसदी पर स्थिर है

अपडेटेड Feb 08, 2024 पर 11:29 AM
Story continues below Advertisement
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि इंफ्लेशन यानी महंगाई दर लक्ष्य के दायरे में आ रही है। इंफ्लेशन यानी महंगाई बढ़ने की दर का टारगेट 2-6 फीसदी है।

RBI MPC Updates: केंद्रीय बैंक आरबीआई ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 की आखिरी मौद्रिक नीतियों का ऐलान आज कर दिया। आरबीआई ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया और लगातार छठी बार यह 6.50 पर स्थिर है। इससे पहले लगातार छह बार इसमें बढ़ोतरी हुई थी। वहीं महंगाई को लेकर बात करें तो आरबीआई का कहना है कि इनफ्लेशन यानी महंगाई बढ़ने की रफ्तार यानी सुस्त पड़ी है और अभी इसमें और नरमी के आसार हैं। जीडीपी ग्रोथ की बात करें तो आरबीआई के मुताबिक अगले वित्त वर्ष 2025 में जीडीपी 7 फीसदी की दर से बढ़ सकती है।

RBI के टारगेट लिमिट में रह सकता है Inflation

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि इंफ्लेशन यानी महंगाई दर लक्ष्य के दायरे में आ रही है। इंफ्लेशन यानी महंगाई बढ़ने की दर का टारगेट 2-6 फीसदी है। वैश्विक स्तर पर कारोबारी स्पीड कमजोर बनी हुई है लेकिन रिकवरी के संकेत दिख रहे हैं और अब इसके तेजी से आगे बढ़ने के संकेत है। हालांकि आरबीआई गवर्नर का कहना कि इस साल 2024 में वैश्विक ग्रोथ स्थिर रह सकती है लेकिन अलग-अलग सेक्टर में इसकी चाल अलग-अलग रहेगी। महंगाई बढ़ने की रफ्तार सुस्त पड़ी है और अभी इसमें और नरमी के आसार हैं। अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में इनफ्लेशन 5 फीसदी, दूसरी तिमाही में 4 फीसदी और तीसरी तिमाही 4.6 फीसदी और चौथी तिमाही में 4.7 फीसदी रह सकती है यानी आरबीआई के टारगेट लिमिट में रह सकती है।


RBI MPC Meet 2024 Highlights: छठी बार Repo Rate में कोई बदलाव नहीं

जीडीपी ग्रोथ को लेकर क्या है अनुमान

आरबीआई गवर्नर के मुताबिक अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2024 में जीडीपी 7.2 फीसदी, दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2024 में 6.8 फीसदी, तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2024 में 7 फीसदी और चौथी तिमाही जनवरी-मार्च 2024 में 6.9 फीसदी की रफ्तार से बढ़ सकती है।

लगातार 6 बढ़ोतरी के बाद लगातार 6 बार से स्थिर है Repo Rate

केंद्रीय बैंक आरबीआई ने लगातार छठी बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि उसके पहले इसमें लगातार 6 बार इजाफा किया गया था। आरबीआई ने 6 बार में रेपो रेट में 2.5 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। इसके बाद फरवरी 2023 में रेपो रेट में बढ़ोतरी का सिलसिला थम गया और तब से लेकर 6 बार की बैठकों में इसे यथावत रखने का फैसला किया गया। आरबीआई ने महंगाई को काबू में रखने और इकनॉमिक ग्रोथ को तेजी देने के लिए उदार रुख को वापस लेने का रुख कायम रखा है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Feb 08, 2024 11:19 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।