भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की इस हफ्ते होने वाली मॉनेटरी पॉलिसी मीटिंग में प्रमुख ब्याज दर रेपो रेट में कटौती की संभावना नहीं है। एक्सपर्ट्स ने यह राय जताई है। उनका कहना है कि रिटेल इन्फ्लेशन अब भी चिंता का विषय बनी हुई है और पश्चिम एशिया संकट के और बिगड़ने की संभावना है, जिसका असर कच्चे तेल और कमोडिटी कीमतों पर पड़ेगा। इस महीने की शुरुआत में सरकार ने RBI की रेट-सेटिंग पैनल – मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) का पुनर्गठन किया। इसमें तीन नए नियुक्त बाहरी सदस्यों के साथ पुनर्गठित कमेटी सोमवार को अपनी पहली बैठक शुरू करेगी। MPC के चेयरमैन आरबीआई गवर्नर शक्तिकान्त दास बुधवार (नौ अक्टूबर) को तीन दिन की बैठक के नतीजों की घोषणा करेंगे।