Get App

Bonds की ओवरसप्लाई की वजह से 8% तक जा सकती है यील्ड: Stnadard Chartered

इंडिया में सरकारों की तरफ से इस फाइनेंशियल ईयर में 14.3 लाख करोड़ रुपये के बॉन्ड की बिक्री हो सकती है। यह सरकार की तरफ से बॉन्ड की रिकॉर्ड बिक्री होगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 22, 2022 पर 9:56 AM
Bonds की ओवरसप्लाई की वजह से 8% तक जा सकती है यील्ड: Stnadard Chartered
दुनियाभर में बॉन्ड की बिकवाली के बीच इंडिया में बॉन्ड में स्थिरता देखने को मिली।

बॉन्ड (Bond) की ज्यादा सप्लाई का असर उसकी कीमतों पर पड़ेगा। इससे इस साल के अंत तक 10 साल के बेंचमार्क बॉन्ड की यील्ड (Yield) बढ़कर 8 फीसदी के करीब पहुंच जाने के आसार हैं। स्टैंडर्ड चार्टर्ड (Standard Chartered) ने यह अनुमान जताया है। बॉन्ड की कीमत और उसकी यील्ड में विपरीत संबंध है। बॉन्ड की कीमत घटने पर उसकी यील्ड बढ़ जाती है। बॉन्ड की कीमत बढ़ने पर यील्ड घट जाती है।

स्टैंडर्ड चार्टर्ड का अनुमान है कि केंद्र सरकार और राज्यों के बॉन्ड की ओवर सप्लाई इस फाइनेंशियल ईयर में 6.3 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है। स्टैंडर्ड चार्टर्ड में इंडिया फाइनेंशियल मार्केट की हेड पारुल मित्तल सिन्हा ने कहा कि इसका असर बॉन्ड मार्केट पर पड़ेगा। पहले से ही मार्केट बढ़ते इंटरेस्ट रेट और घटती लिक्विडिटी की वजह से मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें : NSE co-location case : CBI ने OPG securities के संजय गुप्ता को किया गिरफ्तार, स्कैम में हुआ था फायदा

 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें