बॉन्ड (Bond) की ज्यादा सप्लाई का असर उसकी कीमतों पर पड़ेगा। इससे इस साल के अंत तक 10 साल के बेंचमार्क बॉन्ड की यील्ड (Yield) बढ़कर 8 फीसदी के करीब पहुंच जाने के आसार हैं। स्टैंडर्ड चार्टर्ड (Standard Chartered) ने यह अनुमान जताया है। बॉन्ड की कीमत और उसकी यील्ड में विपरीत संबंध है। बॉन्ड की कीमत घटने पर उसकी यील्ड बढ़ जाती है। बॉन्ड की कीमत बढ़ने पर यील्ड घट जाती है।