तेजी से बढ़ती महंगाई (Inflation) ने RBI और सरकार को बड़ा झटका दिया है। इसे कंट्रोल में करने के लिए दोनों मिलकर बड़े कदम उठा रहे हैं। इनफ्लेशन इकोनॉमिक ग्रोथ (Economic Growth) के लिए भी खतरा बन रहा है। अगर यूक्रेन क्राइसिस (Ukraine Crisis) इतना लंबा नहीं चला होता तो महंगाई भी इतनी नहीं बढ़ी होती। महंगाई की सबसे ज्यादा मार गरीब लोगों पर पड़ रही है।
