Get App

इस हफ्ते बाजार में दिखी 4% की वृद्धि, 60 स्मॉलकैप 10-25% उछले, जानें अगले हफ्ते कैसी रहेगी निफ्टी की चाल?

FIIs ने मार्च में अब तक 41,617.18 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि DIIs ने 31,620.02 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 19, 2022 पर 12:52 PM
इस हफ्ते बाजार में दिखी 4% की वृद्धि, 60 स्मॉलकैप 10-25% उछले, जानें अगले हफ्ते कैसी रहेगी निफ्टी की चाल?
BSE mid-cap और small-cap दोनों में 2 प्रतिशत की तेजी रही जबकि large-cap इंडेक्स 4 प्रतिशत बढ़ा

भारतीय बाजार ने 17 मार्च को समाप्त दूसरे छोटे हफ्ते में 4 प्रतिशत की तेजी के साथ रैली को आगे बढ़ाया। विदेशी संस्थागत निवेशक (foreign institutional investors (FIIs) 10 सप्ताह के बाद शुद्ध खरीदार बनते हुए दिखाई दिये। रूस और यूक्रेन के बीच तनाव कम हो गया और कच्चे तेल की कीमतें गिर गईं। इस हफ्ते के लिए बीएसई सेंसेक्स 2,313.63 अंक (4.16 प्रतिशत) बढ़कर 57,863.93 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 656.6 अंक (3.94 प्रतिशत) बढ़कर 17,287.05 पर बंद हुआ।

निफ्टी ऑटो और बैंक इंडेक्स प्रत्येक में 5 प्रतिशत से अधिक और रियल्टी इंडेक्स 4.7 प्रतिशत की बढ़त के साथ सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए।

ब्रॉडर इंडेक्सेस की बात करें तो बीएसई मिड-कैप और स्मॉल-कैप में दो-दो प्रतिशत की वृद्धि हुई जबकि लार्ज-कैप इंडेक्स में चार प्रतिशत की तेजी देखने को मिली।

FIIs ने 1,685.87 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (domestic institutional investors (DIIs) शुद्ध खरीदार बनते हुए दिखाई दिये क्योंकि उन्होंने 1,290.97 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें