भारतीय बाजार ने 17 मार्च को समाप्त दूसरे छोटे हफ्ते में 4 प्रतिशत की तेजी के साथ रैली को आगे बढ़ाया। विदेशी संस्थागत निवेशक (foreign institutional investors (FIIs) 10 सप्ताह के बाद शुद्ध खरीदार बनते हुए दिखाई दिये। रूस और यूक्रेन के बीच तनाव कम हो गया और कच्चे तेल की कीमतें गिर गईं। इस हफ्ते के लिए बीएसई सेंसेक्स 2,313.63 अंक (4.16 प्रतिशत) बढ़कर 57,863.93 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 656.6 अंक (3.94 प्रतिशत) बढ़कर 17,287.05 पर बंद हुआ।