आरआईएल के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने कहा है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड गुजरात राज्य को ग्रीन एनर्जी के विकास में ग्लोबल लीडर बनाने के लिए 2030 तक रिन्यूएबल एनर्जी के जरिए गुजरात की आधी ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगी। 10 जनवरी को वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन के उद्घाटन के अवसर पर बोलते हुए, अंबानी ने कहा कि रिलायंस ने पिछले 10 सालों में पूरे भारत में ग्लोबल लेवल के एसेट और क्षमताएं विकसित करने में 150 अरब डॉलर या 12 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया है। उन्होंने कहा, इसमें से एक तिहाई से ज्यादा का निवेश गुजरात में किया गया है।