Get App

Vibrant Gujarat Summit : RIL गुजरात को ग्रीन ग्रोथ का ग्लोबल लीडर बनाने में करेगी मदद

Vibrant Gujarat: गुजरात को ग्रीन ग्रोथ का लीडर बनाने के लिए, रिलायंस ने जामनगर में 5,000 एकड़ में धीरूभाई अंबानी ग्रीन एनर्जी गीगा कॉम्प्लेक्स का निर्माण शुरू कर दिया है। अंबानी ने कहा कि यह परिसर बड़ी संख्या में हरित रोजगार पैदा करेगा और पर्यावरण-अनुकूल उत्पादों और सामग्रियों का उत्पादन करेगा। इससे गुजरात को ऐसे उत्पादों का बड़ा निर्यातक बन जाएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 10, 2024 पर 1:29 PM
Vibrant Gujarat Summit : RIL गुजरात को ग्रीन ग्रोथ का ग्लोबल लीडर बनाने में करेगी मदद
अंबानी ने कहा कि गुजरात पूरी तरह से 5जी सक्षम राज्य है, जो राज्य को डिजिटल डेटा प्लेटफॉर्म और ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस अपनाने में ग्लोबल लीडर बना देगा

आरआईएल के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने कहा है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड गुजरात राज्य को ग्रीन एनर्जी के विकास में ग्लोबल लीडर बनाने के लिए 2030 तक रिन्यूएबल एनर्जी के जरिए गुजरात की आधी ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगी। 10 जनवरी को वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन के उद्घाटन के अवसर पर बोलते हुए, अंबानी ने कहा कि रिलायंस ने पिछले 10 सालों में पूरे भारत में ग्लोबल लेवल के एसेट और क्षमताएं विकसित करने में 150 अरब डॉलर या 12 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया है। उन्होंने कहा, इसमें से एक तिहाई से ज्यादा का निवेश गुजरात में किया गया है।

धीरूभाई अंबानी ग्रीन एनर्जी गीगा कॉम्प्लेक्स का निर्माण शुरू

गुजरात को ग्रीन ग्रोथ का लीडर बनाने के लिए, रिलायंस ने जामनगर में 5,000 एकड़ में धीरूभाई अंबानी ग्रीन एनर्जी गीगा कॉम्प्लेक्स का निर्माण शुरू कर दिया है। अंबानी ने कहा कि यह परिसर बड़ी संख्या में हरित रोजगार पैदा करेगा और पर्यावरण-अनुकूल उत्पादों और सामग्रियों का उत्पादन करेगा। इससे गुजरात को ऐसे उत्पादों का बड़ा निर्यातक बन जाएगा। कंपनी को 2024 की दूसरी छमाही में इस ऊर्जा परिसर (energy complex) के चालू होने की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें