JUNE WPI DATA : जून में थोक महंगाई के मोर्चे पर मिली राहत, मई के 15.88% से घटकर 15.18% पर आई

जून 2022 में सब्जियों की थोक महंगाई मई के 56.36 फीसदी से बढ़कर 56.75 फीसदी पर आ गई है। वहीं, अंडे, मांस की WPI मई के 7.78 फीसदी से घटकर 7.24 फीसदी पर रही है

अपडेटेड Jul 14, 2022 पर 1:35 PM
Story continues below Advertisement
जून में भी थोक महंगाई दर के डबल डिजिट में रहने का मतलब ये है कि देश में थोक महंगाई की दर लगातार 15 महीनों से 10 फीसदी सो ऊपर बनी हुई है

JUNE WPI DATA : वाणिज्य मंत्रालय की तरफ से 14 जुलाई को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक जून महीनें में देश की थोक महंगाई दर में हल्की गिरावट देखने को मिली है और ये पिछले महीनें यानी मई के 15.88 फीसदी से घटकर जून में 15.18 फीसदी पर आ गई है। जबकि इसके 15.50 फीसदी पर रहने का अनुमान था। बता दें कि मई में थोक महंगाई दर पिछले 3 दशकों के हाइएस्ट लेवल पर रही थी। वहीं जून 2021 में देश की थोक महंगाई दर 12.07 फीसदी पर रही थी।

जून में भी थोक महंगाई दर के डबल डिजिट में रहने का मतलब ये है कि देश में थोक महंगाई की दर लगातार 15 महीनों से 10 फीसदी सो ऊपर बनी हुई है।

जून 2022 में खाद्य पदार्थों की थोक महंगाई मई के 10.89 फीसदी से बढ़कर 12.41 फीसदी पर आ गई है। वहीं, Primary Articles की WPI मई के 19.71 फीसदी से घटकर 19.22 फीसदी पर रही है। जून में फ्यूल एंड पावर की WPI मई के 40.62 फीसदी से घटकर 40.38 फीसदी पर रही है। वहीं, बने बनाए प्रोडक्ट्स की WPI 10.11 फीसदी से घटकर 9.19 फीसदी पर रही है।


LPG Gas Cyliner: राशन कार्ड धारकों को फ्री मिलेंगे रसोई गैस सिलेंडर, एलपीजी गैस पाने के लिए फटाफट कर लें यह काम

जून 2022 में सब्जियों की थोक महंगाई मई के 56.36 फीसदी से बढ़कर 56.75 फीसदी पर आ गई है। वहीं, अंडे, मांस की WPI मई के 7.78 फीसदी से घटकर 7.24 फीसदी पर रही है। जून में प्याज की WPI मई के -20.40 फीसदी से घटकर -31.54 फीसदी पर रही है। वहीं, आलू की WPI 24.83 फीसदी से बढ़कर 39.38 फीसदी पर रही है।

बता दें कि जून में खुदरा महंगाई दर में भी मामूली कमी आई है। सरकार ने मंगलवार (12 जुलाई) शाम रिटेल इनफ्लेशन के डेटा जारी किए थे। जिसके मुताबिक जून में खुदरा महंगाई दर में मई के मुकाबले मामूली कमी आई है। जून में रिटेल इनफ्लेशन 7.01 फीसदी रहा। मई में यह 7.04 फीसदी था। लेकिन यह अब भी RBI के टारगेट से ऊपर है।

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #WPI

First Published: Jul 14, 2022 1:06 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।