Get App

GDP Growth Estimates: FY25 के बाद दौड़ेगी भारतीय इकॉनमी, बांग्लादेश में भी होगी तेज रिकवरी

GDP Growth Estimates: विश्व बैंक ने दक्षिण एशिया में इकनॉमिक ग्रोथ के अनुमान को जारी कर दिया है। इसके मुताबिक भारतीय इकॉनमी की ग्रोथ अगले दो वित्त वर्षों में स्थायी बनी रहेगी। वहीं पड़ोसी देशों की बात करें तो बांग्लादेश में अच्छी रिकवरी हो सकती है। जानिए कि अगले दो वित्त वर्षों में भारत समेत दक्षिण एशिया में कैसी ग्रोथ रहेगी?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 17, 2025 पर 11:10 AM
GDP Growth Estimates: FY25 के बाद दौड़ेगी भारतीय इकॉनमी, बांग्लादेश में भी होगी तेज रिकवरी
GDP Growth Estimates: भारतीय इकॉनमी अगले दो वित्त वर्षों में 6.7 फीसदी की सालाना ग्रोथ से बढ़ेगी। दक्षिण एशिया के लिए अपने ग्रोथ अनुमान में विश्व बैंक ने भारतीय जीडीपी के ग्रोथ का यह अनुमान जारी किया है।

GDP Growth Estimates: भारतीय इकॉनमी अगले दो वित्त वर्षों में 6.7 फीसदी की सालाना ग्रोथ से बढ़ेगी। दक्षिण एशिया के लिए अपने ग्रोथ अनुमान में विश्व बैंक ने भारतीय जीडीपी के ग्रोथ का यह अनुमान जारी किया है। विश्व बैंक ने गुरुवार को जो डेटा जारी किया है, उसके मुताबिक दक्षिण एशिया में इकॉनमी वित्त वर्ष 2025-26 में 6.2 फीसदी की रफ्तार से बढ़ सकती है। वहीं भारत की बात करें तो ग्रोथ अगले दो वित्त वर्षों तक 6.7 फीसदी पर स्थायी बनी रहेगी। इस वित्त वर्ष 2025 की बात करें तो विश्व बैंक का अनुमान है कि भारत में इकनॉमिक ग्रोथ सुस्त होकर 6.5 फीसदी पर आ जाएगी जो निवेश में सुस्ती और कमजोर मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ को दिखाता है।

सर्विस सेक्टर की ग्रोथ जारी रहने की उम्मीद

विश्व बैंक के मुताबिक अगले वित्त वर्ष में इकनॉमिक ग्रोथ में तेजी आएगी और इस वित्त वर्ष 2025 में 6.5 फीसदी की ग्रोथ से बढ़कर 6.7 फीसदी पर पहुंच जाएगी। यह ग्रोथ अगले दो वित्त वर्षों तक बनी रहने वाली है। वर्ल्ड बैंक के मुताबिक कारोबारी माहौल सुधारने के लिए सरकारी कोशिशों से मैन्युफैक्चरिंग एक्टिविटी मजबूत होगी और सर्विसेज सेक्टर की ग्रोथ जारी रहेगी। हालांकि निवेश की ग्रोथ स्थायी बनी रह सकती है लेकिन निजी निवेश बढ़ेगा।

भारत के अलावा बाकी देशों में कैसी रहेगी स्थिति?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें