GDP Growth Estimates: भारतीय इकॉनमी अगले दो वित्त वर्षों में 6.7 फीसदी की सालाना ग्रोथ से बढ़ेगी। दक्षिण एशिया के लिए अपने ग्रोथ अनुमान में विश्व बैंक ने भारतीय जीडीपी के ग्रोथ का यह अनुमान जारी किया है। विश्व बैंक ने गुरुवार को जो डेटा जारी किया है, उसके मुताबिक दक्षिण एशिया में इकॉनमी वित्त वर्ष 2025-26 में 6.2 फीसदी की रफ्तार से बढ़ सकती है। वहीं भारत की बात करें तो ग्रोथ अगले दो वित्त वर्षों तक 6.7 फीसदी पर स्थायी बनी रहेगी। इस वित्त वर्ष 2025 की बात करें तो विश्व बैंक का अनुमान है कि भारत में इकनॉमिक ग्रोथ सुस्त होकर 6.5 फीसदी पर आ जाएगी जो निवेश में सुस्ती और कमजोर मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ को दिखाता है।