AIIMS INI CET Result 2025: किसी भी वक्त आ सकता है परीक्षा का परिणाम, ऐसे चेक करें रिजल्ट

AIIMS आज इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट आज जारी कर सकता है।बता दें कि कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट, AIIMS ने 10 नवंबर, 2024 को एक ही शिफ्ट में आयोजित की थी।

अपडेटेड Nov 16, 2024 पर 4:50 PM
Story continues below Advertisement
AIIMS INICET: किसी भी वक्त आ सकता है AIIMS INI CET परीक्षा का परिणाम

AIIMS INI CET Result 2025: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) जल्द ही इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (INI CET) 2025 के परीक्षा परिणाम को जारी कर सकता है। जो उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वो AIIMS की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर अपने परिणाम देख सकेंगे। अपने आईडी और पासवर्ड से वेबसाइट पर लॉगिन करके उम्मीदवार प्रेवश परीक्षा की स्कोरकार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं।

AIIMS INICET की यह परीक्षा 10 नवंबर, 2024 को आयोजित हुई थी। यह परीक्षा कुल 3 घंटे की अवधि के लिए आयोजित हुई थी। प्रवेश परीक्षा में 200 प्रश्न पूछे गए थे। इस परीक्षा में हर सही उत्तर के लिए 1 अंक दिए जाएंगे जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे।

कैसे देखें परिणाम

जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी है, वे नीचे दिए गए चरणों का पालन करके अपने परिणाम देख सकते हैं


1.AIIMS की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं।

2.होम पेज पर उपलब्ध AIIMS INICET जनवरी परिणाम 2025 लिंक पर क्लिक करें।

3.एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण डालना होगा।

4.सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपका परिणाम प्रदर्शित हो जाएगा।

5.परिणाम देखें और पेज को डाउनलोड करें। आगे की ज़रूरत के लिए उसकी हार्ड कॉपी रखें।

किसके लिए कितना होगा पर्सेंटाइल

बता दें कि INI-CET में प्राप्त पर्सेंटाइल स्कोर सभी उम्मीदवारों के INI में मास्टर्स की सीटों के लिए योग्यता निर्धारित करने के लिए उपयोग किए जाएंगे। प्रवेश परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम पर्सेंटाइल कट-ऑफ सामान्य (UR), EWS के लिए 50वां पर्सेंटाइल होगा और OBC, SC, ST, PwBD, और भूटानी नागरिक (केवल PGI-चंडीगढ़) सीटों के लिए 45वां पर्सेंटाइल होगा।

मौजूद मास्टर्स की सीटों के लिए सीट बंटवारा केवल ऑनलाइन किया जाएगा। सीट आवंटन कम से कम दो राउंड के बाद ओपन राउंड के रूप में किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार AIIMS की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Bihar Sakshamta Pariksha Result: बिहार सक्षमता परीक्षा के दूसरे चरण का रिजल्ट घोषित, ऐसे चेक करें अपना परिणाम

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।