बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (BIE) ने आंध्र प्रदेश इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र इनको आधिकारिक वेबसाइट bie.ap.gov.in से या व्हाट्सएप के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं। एपी इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल करीब 10.58 लाख छात्रों के शामिल होने की उम्मीद है। एपी इंटरमीडिएट की परीक्षाएं एकेडमिक ईयर 2024-25 के लिए 1 मार्च से 20 मार्च तक चलेंगी।
इन परीक्षाओं के लिए राज्यभर के 1,535 केंद्र बनाए गए है। फर्स्ट और सेकेंड ईयर के छात्र अपने हॉल टिकट को आंध्र प्रदेश सरकार के व्हाट्सएप नंबर से भी प्राप्त कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे करें अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट bie.ap.gov.in पर जाना होगा। आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें, दी गई जरूरी जानकारी को भरें और फिर एडमिट कार्ड डाउनलोड करके उसका प्रिंट निकाल लें।
व्हाट्सएप से कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
आंध्र प्रदेश सरकार ने व्हाट्सएप के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा शुरू की है। आंध्र प्रदेश सरकार ने व्हाट्सएप के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की भी सुविधा दी है। इसके लिए सबसे पहले 9552300009 नंबर अपने फोन में सेव करें और इस पर "Hi" लिख कर भेजें। फिर "सर्विस" चुनें, उसके बाद "Educational Services" में जाकर "Hall Ticket Download" पर क्लिक करें। "Intermediate Exams" सिलेक्ट करें, अपनी जानकारी दर्ज करें और एडमिट कार्ड डाउनलोड करें। परीक्षा के लिए इसका प्रिंटआउट लेना न भूलें।
फर्स्ट ईयर के छात्र: अपना फर्स्ट ईयर या एसएससी हॉल टिकट नंबर डालें।
सेकेंड ईयर के छात्र: अपना सेकेंड ईयर या फर्स्ट ईयर का हॉल टिकट नंबर डालें।
शेड्यूल के अनुसार, इंटर प्रथम वर्ष की परीक्षाएं 1 मार्च से 19 मार्च तक और सेकेंड ईयर की परीक्षाएं 3 मार्च से 20 मार्च तक चलेंगी। सामान्य परीक्षाएं 15 मार्च तक खत्म हो जाएंगी। वहीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं 5 फरवरी से शुरू होकर 20 फरवरी तक चली हैं। छात्रों को किसी भी परेशानी से बचने के लिए एडमिट कार्ड पर अपना नाम, परीक्षा केंद्र और समय समेत सभी जानकारी पहले ही जांच लेनी चाहिए।