Bihar Board Class 12th Result 2023: बिहार बोर्ड परीक्षा 12वीं का रिजल्ट जल्द ही घोषित होने वाला है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) कभी भी फरवरी 2023 में आयोजित हुए इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर सकता है। 12वीं का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर घोषित की जाएगी। जो उम्मीदवार BSEB बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 2023 में उपस्थित हुए थे वे अपना रिजल्ट ऑनलाइन के अलावा SMS के माध्यम से चेक कर सकते हैं। बता दें कि ये परीक्षा 1 से 11 फरवरी 2023 तक आयोजित की गई थी।
12वीं के छात्रों को 6 मार्च तक 50 फीसदी ऑब्जेक्टिव टाइप सवालों पर आपत्ति दर्ज करने का समय दिया गया था। कॉपी चेकिंग का काम करीब पूरा कर लिया गया है, अब रिजल्ट जारी होने वाले हैं। हालांकि, बिहार बोर्ड ने अभी तक रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय (BSEB 12th Result Date and Time) की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा अपडेट्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
मीडिया रिपोर्ट्स में पहले दावा किया गया था कि 12वीं परीक्षा के नतीजे बिहार बोर्ड 20 मार्च, 2023 से पहले जारी कर सकता है। अब ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो आज यानी 16 मार्च से लेकर 18 मार्च, 2023 के बीच कभी भी 12वीं के रिजल्ट घोषित हो सकते हैं। 12वीं परीक्षा के रिजल्ट की जांच करने के लिए छात्र-छात्राओं को अपना रोल नंबर, जन्मतिथि और अन्य डिटेल्स सबमिट करने की आवश्यकता होगी। इसके बाद उनकी कंप्यूटर स्क्रीन पर नतीजे दिख जाएंगे।
बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट बेवसाइट के अलावा SMS के माध्यम से भी चेक किया जा सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों को मैसेज बॉक्स में जाकर BIHAR 12 ROLL-NUMBER टाइप करना होगा। फिर इसे 56263 पर भेज दें। रिजल्ट कुछ समय में SMS के माध्यम से सीधे आपके मोबाइल फोन पर भेज दिया जाएगा। बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट के बाद जल्द ही 10वीं परीक्षा के नतीजे भी जारी करेगा। उम्मीद है कि 10वीं परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा भी इस महीने के अंत तक कर दी जाए।