Bihar DElEd 2025: अगर आप शिक्षक बनाने की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया को शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवारों इसके आधिकारिक वेबसाइट www.deledbihar.com पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। इसको भरने की आखिरी डेट 22 जनवरी है। उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि वह समय से पहले इसका आवेदन कर ले।
डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) 2025 पाठ्यक्रम राज्य भर के विभिन्न सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 8वीं तक के शिक्षकों को तैयार करने का प्रवेश द्वार होता है। इस फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवार को 12वीं पास होना जरुरी है।
बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का 12वीं पास होना जरूरी है, साथ ही उनके पास 50 प्रतिशत अंकों के साथ इंटरमीडिएट की योग्यता होनी चाहिए। जो छात्र इंटर की परीक्षा दे रहे हैं वे भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं, लेकिन उन्हें प्रवेश परीक्षा के साथ-साथ इंटरमीडिएट में भी कम से कम 50 प्रतिशत अंक लाने होंगे। आवेदन के लिए अभ्यर्थी की उम्र 1 जनवरी 2025 तक 17 वर्ष पूरी होनी चाहिए।
डीएलएड प्रवेश परीक्षा 27 फरवरी 2025 को राज्यभर में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBT) माध्यम में ली जाएगी। डीएलएड प्रवेश परीक्षा में कुल 120 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि 150 मिनट यानी 2 घंटे 30 मिनट की होगी। सामान्य हिंदी और गणित से 25-25 प्रश्न होंगे। विज्ञान, सामाजिक अध्ययन और सामान्य अंग्रेजी से 20-20 प्रश्न शामिल किए जाएंगे। इसके अलावा, तार्किक और विश्लेषणात्मक क्षमता से 10 प्रश्न पूछे जाएंगे। हर सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा।
आप नीचे दिए गए इन आसान से स्टेप को फॉलो करके आप डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (DElEd) 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
स्टेप 1: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की आधिकारिक वेबसाइट deledbihar.com पर जाएं।
स्टेप 2: अब होमपेज पर उपलब्ध BSEB DElEd 2025 पंजीकरण के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: उसके बाद आधिकारिक वेबसाइट पर एक नया अकांउट बनाने के लिए आवश्यक जानकारी डाले।
स्टेप 4: अब क्रेडेंशियल प्रदान करने के बाद वेबसाइट पर लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें।
स्टेप 5: उपलब्ध भुगतान विधियों के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
स्टेप 6: अब आवेदन पत्र को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिटआउट निकाल कर रख लें ।
डीएलएड का पूरा नाम डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (DElEd) है। यह परीक्षा पहली से आठवीं कक्षा के शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। एनसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त सीटों में से 10% सीटें उर्दू शिक्षकों के लिए और 5% सीटें दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।