Credit Cards

CBSE Board Exam: एग्जाम सेंटर पर भूलकर भी ना ले जाएं ये चीजें,‌ वरना परीक्षा से हो जाएगी छुट्टी

CBSE Board Exam: CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं आज, 15 फरवरी 2025 से शुरू हो रही हैं। छात्रों को एग्जाम सेंटर पर समय से पहले पहुंचने की सलाह दी गई है। CBSE बोर्ड परीक्षाओं में इस बार कुल 44 लाख से ज्यादा छात्र शामिल होंगे। एग्जाम सेंटर पर छात्र भूलकर कर भी इन चीजों को लेकर ना जाए

अपडेटेड Feb 15, 2025 पर 10:22 AM
Story continues below Advertisement
CBSE बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों को कुछ नियमों का पालन करना जरूरी है

CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आज, 15 फरवरी 2025 से शुरू हो रही हैं। 10वीं की परीक्षा इंग्लिश (कम्युनिकेटिव), इंग्लिश (लैंग्वेज एंड लिटरेचर) विषय से शुरू होगी, जबकि 12वीं की परीक्षा आंत्रप्रेन्योरशिप के पेपर से होगी। परीक्षाएं सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 बजे तक चलेंगी। छात्रों को परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचने की सलाह दी गई है।

CBSE बोर्ड परीक्षाओं में भारत और विदेशों से कुल 44 लाख से ज्यादा छात्र शामिल होंगे। CBSE 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 18 मार्च तक होंगी, जबकि 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक चलेंगी।

कितने बजे से है परीक्षा


CBSE बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों को कुछ नियमों का पालन करना जरूरी है। परीक्षा सुबह 10:30 बजे शुरू होगी, लेकिन छात्रों को 10 बजे तक सेंटर पर पहुंचना होगा। अगर वे लेट होते हैं, तो उन्हें एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं मिलेगी। छात्रों को एडमिट कार्ड के बिना एग्जाम सेंटर में अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। बोर्ड एग्जाम में शामिल होने वाले छात्रों के लिए सीबीएसई बोर्ड ने कुछ जरूरी दिशा निर्देश जारी किए थे। इस निर्देशों का पालन करना हर छात्र के लिए अनिवार्य है।

छात्रों क्या पहन कर जाए एग्जाम देने

बोर्ड द्वारा जारी दिशानिर्देश के मुताबिक नियमित छात्रों को अपनी स्कूल यूनिफॉर्म पहननी होगी, जबकि प्राइवेट छात्र हल्के रंग के कपड़े पहन सकते हैं। CBSE बोर्ड परीक्षा में छात्रों को एडमिट कार्ड के साथ जरूरी आईडी कार्ड लाना होगा। रेगुलर छात्रों के लिए स्कूल आईडी और प्राइवेट छात्रों के लिए सरकारी फोटो आईडी। परीक्षा हॉल में वे ट्रांसपेरेंट पाउच में स्टेशनरी सामान जैसे नीली/रॉयल ब्लू स्याही/जेल पेन/बॉल प्वाइंट, स्केल, इरेजर, राइटिंग पैड और ज्योमेट्री बॉक्स ला सकते हैं। इसके अलावा, एनालॉग घड़ी, ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल, वॉलेट, पर्स और साधारण चश्मा रखने की अनुमति है।

परीक्षा हाल में क्या नहीं ले जा सकते हैं

CBSE बोर्ड परीक्षा में छात्र इन चीजों को अपने साथ नहीं ले जा सकते हैं, जैसे स्टडी मटेरियल, पेन ड्राइव, कैलकुलेटर, कागज के टुकड़े या कोई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट। मोबाइल, ब्लूटूथ, ईयरफोन, स्मार्ट वॉच और कैमरा भी प्रतिबंधित हैं। वॉलेट, डिजाइनर चश्मा और हैंडबैग ले जाने की इजाजत नहीं है। खाने-पीने की चीजें भी नहीं लाई जा सकतीं, सिर्फ डायबिटीज के मरीजों को इसकी छूट दी गई है।

इन बातों का रखें ध्यान

CBSE बोर्ड परीक्षा से ठीक पहले छात्रों को नया पढ़ने या रटने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे आप जो पहले से जानते हैं, वह भी भूल सकते हैं। शांत दिमाग से परीक्षा दें, पॉजिटिव सोचें और ध्यान लगाकर जवाब लिखें। पेपर शुरू होने से पहले मिलने वाले 15 मिनट के रीडिंग टाइम का सही इस्तेमाल करें, ताकि सवालों को अच्छे से समझकर हल कर सकें।

Tips For 2025 Board Exams: परीक्षा से पहले आपके बच्चे का पढ़ाई में मन नहीं लगता? अपनाएं ये टिप्स, आएंगे शानदार परिणाम

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।