CBSE Board: सीबीएसई ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षा नौवीं से 12वीं तक का सिलेबस जारी कर दिया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education - CBSE) ने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए सीनियर सेकेंडरी और सेकेंडरी कक्षाओं का सिलेबस आधिकारिक वेबसाइट https://cbseacademic.nic.in/index.html पर जारी कर दिया है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट के जरिए इसे डाउनलोड कर सकते हैं। CBSE की 10वीं कक्षा में पांच अनिवार्य और दो वैकल्पिक विषय हैं। जबकि 12वीं के पाठ्यक्रम में भाषा, ह्यूमिनिटीज, गणित, विज्ञान, स्किल सब्जेक्ट, जनरल स्टडीज और स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा समेत कुल सात अनिवार्य विषय शामिल किए गए हैं।
अब CBSE के कक्षा नौ और 10वीं के प्रैक्टिकल का भी सिलेबस होगा। इसे नए शैक्षणिक सत्र से लागू किया जाएगा। अभी तक कक्षा 9 और 10 में छात्रों को प्रैक्टिकल में इंटर्नल असेमेंट ही होता था। प्रैक्टिकल की महज कुछ कक्षाएं ही तय की गई थी।
कक्षा 3 और 6 का बदलेगा सिलेबस
राष्ट्रीय शिक्षा अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (National Council of Educational Research and Training – NCERT) ने कक्षा 3 से कक्षा 6 तक के लिए पाठ्यक्रम और पाठ्यपुस्तक (Syllabus and Textbook) में बदलाव कर दिया है। इस बारे में CBSE की ओर से सभी स्कूलों को एक पत्र लिखकर जानकारी दी गई है। इस पत्र में कहा गया है कि शैक्षणिक सत्र 2024 के लिए अन्य कक्षाओं के लिए पाठ्यक्रम और पाठ्यपुस्तकों में कोई बदलाव नहीं होगा। सीबीएसई अधिकारियों के अनुसार, एक अप्रैल से नया सत्र शुरू हो जाएगा। सीबीएसई के शैक्षणिक निदेशक जोसेफ इमैनुएल ने कहा कि स्कूलों को सलाह दी है कि स्कूल साल 2023 तक एनसीईआरटी की ओर से प्रकाशित पाठ्यपुस्तकों की जगह कक्षा 3 और 6 के लिए इन नए पाठ्यक्रम और पाठ्यपुस्तकों का पालन करें।
9वीं से 10वीं का सिलेबस ऐसे करें डाउनलोड
1 - सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट https://www.cbse.gov.in/ पर जाएं।
2 - होमपेज पर, शैक्षणिक वेबसाइट पर क्लिक करें और मैन्यू में 'Curriculum for the Academic Year 2024-25' पर क्लिक करें।
3 - अब 9वीं और 10वीं करिकुलम के लिए 'Secondary Curriculum (IX-X)' लिंक पर क्लिक करें। फिर 11वीं-12वीं के लिए 'Senior Secondary Curriculum (XI-XII)' लिंक पर क्लिक करें।
4 - यहां ड्रॉप डाउन में आपको सब्जेक्ट वाइज सिलेबस मिल जाएगा, इसे चेक और डाउनलोड करें।