NTA CUET PG 2025 Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (CUET PG) के लिए आवेदन पत्र जारी कर दिए हैं। सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों और अन्य भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों में पीजी प्रोग्राम में एडमिशन लेने के इच्छुक उम्मीदवार exam.nta.ac.in/CUET-PG/ पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आवेदन विंडो 2 जनवरी को खुली थी। CUET PG 2025 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 1 फरवरी है। 1 फरवरी 2025 को रात 11.50 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवार 3 से 5 फरवरी, 2025 तक अपने CUET PG आवेदन फॉर्म में सुधार भी कर सकेंगे। CUET PG 2025 परीक्षाएं 13 से 31 मार्च, 2025 के बीच भारत भर के 312 शहरों में आयोजित होने वाली हैं। इनमें विदेश के 27 शहर भी शामिल हैं।
CUET (PG) देश भर में किसी भी केंद्रीय विश्वविद्यालय (CU) या अन्य सहभागी संगठनों (राज्य विश्वविद्यालयों, डीम्ड और निजी विश्वविद्यालयों सहित) में एडमिशन पाने के इच्छुक छात्रों को सिंगल विंडों अवसर प्रदान करता है। उम्मीदवारों को 3 से 5 फरवरी के बीच सीयूईटी पीजी आवेदन पत्र में सुधार करने का अवसर भी मिलेगा।
सीयूईटी पीजी में कुल 157 सब्जेक्ट पेश किए जा रहे हैं। पेपर स्कीम, योग्यता और सूचना के माध्यम सहित अन्य जानकारी और अन्य डिटेल्स आधिकारिक वेबसाइट - exam.nta.ac.in/CUET-PG/ और cuetpg.ntaonline.in पर उपलब्ध सीयूईटी पीजीसी सूचना बुलेटिन में दिए गए हैं।
यदि किसी उम्मीदवार को CUET (PG)—2025 के लिए आवेदन करने में कठिनाई होती है, तो वह 011–40759000 / 011–69227700 पर संपर्क कर सकता है या helpdesk-cuetpg@nta.ac.in पर ई-मेल कर सकता है। उम्मीदवारों को NTA की वेबसाइट(ओं) से संपर्क करने की भी सलाह दी जाती है।
- आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा करने की तारीक 2 जनवरी से 1 फरवरी 2025 तक है।
- फीस जमा की आखिरी तारीख 2 फरवरी 2025 है।
- फॉर्म में सुधार 3 फरवरी से 5 फरवरी 2025 तक कर सकते हैं।
- एग्जाम डेट 13 मार्च 2025 से 31 मार्च के बीच है।
चरण 1: CUET PG की आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/CUET-PG/ पर जाएं।
चरण 2: होमपेज पर, CUET PG 2025 Application Portal लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: नए खुले पेज पर, New Candidate Register Here लिंक पर क्लिक करें।
चरण 4: अब नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस जैसी जरूरी जानकारी भरकर खुद को रजिस्टर करें।
चरण 5: ये प्रक्रिया एक बार हो जाने के बाद अपना आवेदन नंबर और पासवर्ड भरकर अपने अकाउंट में लॉग इन करें।
चरण 6: आवेदन फॉर्म भरें और अपनी तस्वीर और सिग्नेचर अपलोड करें।
चरण 7: आवेदन शुल्क का भुगतान करें और CUET PG 2025 आवेदन फॉर्म जमा करें
चरण 8: आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट लें।