Exam Dates Revised: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (Common University Entrance Test – CUET 2024) से लेकर नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (National Eligibility cum Entrance Test NEET 2024) और ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (Joint Entrance Examination – JEE मेन 2024 सेशन 2) तक... की कई बड़ी परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव हो गया है। परीक्षाओं की तारीखों में यह बदलाव लोकसभा चुनाव की वजह से हुआ है। कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (KCET), महाराष्ट्र हेल्थ एंड टेक्निकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट MHT CET (PCM, PCB), TS EAPCET (EAMCET) परीक्षा, TS POLYCET और आईसीएआई सीए जैसी कई परीक्षाओं की तारीखएं बदल गई हैं।
