ICAI CA Final Result 2022: सीए फाइनल मई परीक्षा का रिजल्ट जारी, icai.nic.in पर ऐसे करें चेक

ICAI CA Result 2022 को आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in, caresults.icai.org, और icaiexam.icai.org पर जाकर चेक किया जा सकता है

अपडेटेड Jul 15, 2022 पर 12:27 PM
Story continues below Advertisement
मई सेशन के लिए ICAI CA फाइनल परीक्षा 14 मई से 30 मई के बीच आयोजित की गई थी

ICAI CA Final Result 2022: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने शुक्रवार को चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) फाइनल परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। ICAI CA Result 2022 को आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in, caresults.icai.org और icaiexam.icai.org पर जाकर चेक किया जा सकता है।

ICAI CA फाइनल रिजल्ट देखने और डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाकर अपने रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर या पिन नंबर के साथ लॉग इन करना होगा।

सीए का यह रिजल्ट 14 से 30 मई, 2022 तक ICAI द्वारा आयोजित अंतिम परीक्षाओं के लिए घोषित किए गए हैं। मई सेशन के लिए ICAI CA फाइनल परीक्षा 14 मई से 30 मई के बीच आयोजित की गई थी।


ये भी पढ़ें- Sri Lanka Crisis: गोटाबाया राजपक्षे के बाद अब कौन होगा श्रीलंका का नया राष्ट्रपति? ये 3 नाम रेस में है सबसे आगे

परीक्षा 192 जिलों में निर्धारित सेंटर पर आयोजित की गई थी। आपको बता दें कि CA का काम वित्तीय लेखा-जोखा तैयार करना, वित्तीय सलाह देना, ऑडिट अकाउंट का विश्लेषण करना और इनकम टैक्स से जुड़ा काम करना होता है।

टैक्स के भुगतान का हिसाब-किताब भी सीए के जिम्मे होता है। CA बनने के लिए ICAI के CA कोर्स में एडमिशन लेना होता है। 10वीं के बाद छात्र सीए की प्रवेश परीक्षा में बैठ सकते हैं। सीए कई कंपनियों के साथ जुड़े होते हैं।

ऐसे करें चेक

अभ्यर्थी यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए आसानी से स्कोरकार्ड डाउनलोड और चेक कर सकते हैं...

स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2: इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए "ICAI CA May 2022 result" लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब अपने रोल नंबर के साथ अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या पिन को सबमिट करें।

स्टेप 4: अब रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा।

स्टेप 5: अब इसे चेक कर लें और डाउनलोड करके अपने पास रख लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 15, 2022 12:18 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।