आने वाले 15 अगस्त (Independence Day) को पूरा भारत अपना 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए तैयार है। हर बार की तरह यह स्वतंत्रता दिवस भी कई मायनों में खास होने वाला है। 15 अगस्त के दिन कई सारे सरकारी कार्यक्रम होते हैं। इसके अलावा इस दिन स्कूलों में भी बच्चों के लिए कई सारे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इनमें गाना, डांस, पेंटिंग और भाषण जैसी कुछ प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाता है। ताकि इन आयोजनों के जरिए बच्चे और अन्य लोग भी भारत के इतिहास, स्वतंत्रता आंदोलन और आजादी के महत्व के बारे में समझ सकें। ऐसे में अगर आप या फिर आपका बच्चा 15 अगस्त के दिन कहीं पर भाषण देने का लिखने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए कुछ जानकारियों के बारे में पता होना भी जरूरी हो जाता है।