Get App

जानें क्या होता है Apaar ID? स्टूडेंट्स के लिए इतना क्यों है जरूरी, कैसे करें इसके लिए रजिस्ट्रेशन

APAAR ID: भारत सरकार 'वन नेशन, वन स्टूडेंट' योजना के तहत अपार आईडी अनिवार्य कर दी है। अपार आईडी (APAAR ID) 12 अंकों की एक खास आईडी है, जिसमें स्टूडेंट्स की पूरी एकेडमिक इन्फॉर्मेशन एक ही प्लेटफॉर्म पर डिजिटल रूप से सेफ रहेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 08, 2025 पर 8:25 PM
जानें क्या होता है Apaar ID? स्टूडेंट्स के लिए इतना क्यों है जरूरी, कैसे करें इसके लिए रजिस्ट्रेशन
अब हर स्कूल में स्टूडेंट्स के लिए अपार आईडी (APAAR ID) अनिवार्य हो गई है (Photo Credit: Canva)

APAAR ID: भारत में शिक्षा प्रणाली में लगातार कई बदलाव किए जा रहे हैं। अब हर स्कूल में स्टूडेंट्स के लिए अपार आईडी (APAAR ID) अनिवार्य हो गई है। यह 12 अंकों की एक खास आईडी है, जो स्टूडेंट्स की डिजिटल पहचान को सुरक्षित रखने और उनके एकेडमिक रिकॉर्ड को मैनेज करने के लिए बनाई गई है। सीबीएसई ने सभी स्कूलों को इसे बनवाने का निर्देश दिया है, लेकिन इसे माता-पिता की  अनुमति के बिना नहीं बनाया जा सकता।

यह आईडी सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में शामिल है और इसे ऑफिशियल वेबसाइट https://apaar.education.gov.in/ पर बनाया जा सकता है। अपार आईडी (APAAR ID) को नई शिक्षा नीति 2020 के तहत 2023 में लागू किया गया था। इसको "वन नेशन, वन आईडी" का नाम दिया गया।

क्या है APAAR ID

APAAR ID का फुल फॉर्म ‘ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्र्री’ है। अपार आईडी (APAAR ID) को बनाने के लिए माता-पिता की अनुमति जरूरी है, इसलिए कई स्कूल पेरेंट्स-टीचर मीटिंग भी आयोजित कर रहे हैं। अपार आईडी (APAAR ID) से छात्र अपनी मार्कशीट, डिग्री, सर्टिफिकेट और अन्य उपलब्धियां डिजिटल रूप से सुरक्षित रख सकेंगे। इसे डिजिलॉकर और अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स (ABC) से जोड़ा गया है, जिससे छात्रों की शैक्षणिक जानकारी एक ही प्लेटफॉर्म पर आसानी से उपलब्ध हो सके।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें