NEET PG 2025 एग्जाम की डेट आई सामने, इस दिन होगा परीक्षा, जानें पूरी डिटेल्स
NEET-PG 2025: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने NEET PG 2025 की तारीख जारी कर दी है। इस साल यह परीक्षा 15 जून 2025 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में दो शिफ्टों में होगी
NEET-PG 2025: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने NEET PG 2025 की तारीख जारी कर दिया है। इस साल NEET PG 2025 की परीक्षा 15 जून, 2025 को आयोजित की जाएगी। NEET PG एग्जाम कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, परीक्षा से जुड़ी जानकारी NBEMS की वेबसाइट natboard.edu.in पर समय-समय पर अपडेट की जाएगी।
NBEMS ने अपने आधिकारिक नोटिस में कहा कि, "NEET-PG 2025 परीक्षा 15 जून 2025 को दो शिफ्ट में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) फॉर्मेट में होगी। परीक्षा से जुड़ी जानकारी और सूचना बुलेटिन सही समय पर NBEMS की वेबसाइट natboard.edu.in पर जारी किया जाएगा।"
3 घंटे की होती है परीक्षा
NEET-PG की यह परीक्षा 3 घंटे 30 मिनट की होती है। यह एग्जाम अंग्रेजी में आयोजित करवाया जाता है। पेपर में 200 बहुविकल्पीय (MCQ) प्रश्न होते हैं, जो तीन भागों – A, B और C में बंटे होते हैं। NEET-PG का पूरा पेपर 800 अंकों का होता है, जिसमें हर सही जवाब के लिए 4 अंक मिलते हैं और गलत जवाब पर 1 अंक काटा जाता है। जो प्रश्न छोड़ दिए जाते हैं उन पर कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होती।
क्वालिफाई के लिए चाहिए कितने परसेंट
NEET PG काउंसलिंग के लिए क्वालिफाई करने के लिए जनरल और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को कम से कम 50 प्रतिशत अंक लाने होंगे। वहीं, एससी, एसटी और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को पास होने के लिए न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक जरूरी हैं।
पिछले साल कब हुआ था पेपर
NEET-PG का यह एग्जाम एमडी, एमएस, डीएनबी और डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है। पिछले साल यह एग्जाम पहले 23 जून को होने वाली थी लेकिन बाद में इसे 11 अगस्त तक टाल दिया गया। परीक्षा दो शिफ्ट में 170 शहरों के 416 सेंटरों पर हुई थी और इसका रिजल्ट 23 अगस्त को घोषित किया गया था। पिछले साल इस एग्जाम में 2,28,540 उम्मीदवारों ने भाग लिया था।