NEET UG 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET UG 2025 के परीक्षा पैटर्न में अहम बदलाव की घोषणा की है। कोविड-19 के दौरान लागू किए गए वैकल्पिक सवाल और अतिरिक्त समय को अब हटा दिया गया है। इसके तहत अब NEET UG 2025 परीक्षा में केवल 180 अनिवार्य सवाल होंगे जिनमें 45 सवाल फिजिक्स और केमिस्ट्री से होंगे जबकि 90 सवाल बायोलॉजी से पूछे जाएंगे। इन सभी सवालों को उम्मीदवारों को 180 मिनट यानी तीन घंटे में हल करना होगा। यह बदलाव परीक्षा को अधिक स्पष्ट और सटीक बनाने के लिए किया गया है, ताकि सभी छात्रों के लिए समान अवसर सुनिश्चित किया जा सके।
एनटीए ने यह भी स्पष्ट किया है कि कोविड-19 के कारण किए गए अन्य बदलावों को हटाया जा रहा है और परीक्षा अब पहले जैसे ही पैटर्न पर होगी। NEET UG 2025 के रजिस्ट्रेशन में भी APAAR ID की आवश्यकता नहीं होगी और उम्मीदवार अन्य माध्यमों से आवेदन कर सकते हैं।
कोविड के दौरान दिए गए बदलावों का समापन
कोविड महामारी के दौरान छात्रों को अतिरिक्त समय और वैकल्पिक सेक्शन (Section B) का विकल्प दिया गया था ताकि वे बेहतर तरीके से परीक्षा दे सकें। लेकिन अब इस बदलाव को हटा दिया गया है और परीक्षा फिर से पहले जैसे पैटर्न पर आयोजित की जाएगी।
रजिस्ट्रेशन के लिए APAAR ID की जरूरत नहीं
NTA ने यह भी पुष्टि की है कि NEET UG 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करते समय APAAR ID अनिवार्य नहीं होगी। उम्मीदवार दूसरे उपलब्ध तरीकों से भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और इसके बारे में विस्तृत जानकारी जल्द ही सूचना बुलेटिन में दी जाएगी।
परीक्षा का आयोजन पेन और पेपर मोड में होगा
NEET UG 2025 इस बार पेन और पेपर मोड में एक ही शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा। परीक्षा की तारीख और आवेदन की जानकारी जल्द ही जारी की जाएगी।