NEET UG 2025: नीट परीक्षा में होने वाले हैं कई बड़े बदलाव, यहां जानें टाई-ब्रेकिंग और एग्जाम पैटर्न के नए नियम

NEET UG Exam 2025 New Pattern: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी एंड एंट्रेंस टेस्ट फॉर अंडरग्रेजुएट्स (NEET-UG 2025) के लिए neet.nta.nic.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। NEET 2025 के आवेदन फॉर्म 7 मार्च को रात 11:50 बजे तक जमा किए जा सकते हैं। मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी चार मई को आयोजित की जाएगी

अपडेटेड Feb 12, 2025 पर 4:21 PM
Story continues below Advertisement
NEET UG Exam 2025 New Pattern: अगले महीने चार मार्च को मेडिकल प्रवेश परीक्षा होनी है। उससे पहले कई बड़े बदलाव किए गए हैं

NEET UG Exam 2025 New Pattern: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इस साल नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर अंडरग्रेजुएट्स (NEET-UG 2025) के आयोजन में बड़े बदलावों की घोषणा की है। एजेंसी ने NEET UG 2025 एग्जाम पैटर्न, सेंटर सिटी सिलेक्शन क्राइटेरिया, डोमेस्टिक एग्जाम सेंटर्स की संख्या, रिपोर्टिंग टाइम और टाई-ब्रेकिंग नियमों में संशोधन किया है। NTA ने नेशनल एलिजिबिलिटी एंड एंट्रेंस टेस्ट फॉर अंडरग्रेजुएट्स (NEET-UG 2025) के लिए neet.nta.nic.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। NEET 2025 के आवेदन फॉर्म 7 मार्च को रात 11:50 बजे तक जमा किए जा सकते हैं। मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी चार मई को आयोजित की जाएगी।

ये हुए बड़े बदलाव

- NEET UG 2025 के एग्जाम में अब 180 अनिवार्य सवाल होंगे। फिजिक्स और केमेस्ट्री में 45 सवाल और बायोलॉजी में 90 सवाल होंगे। इस साल के पेपर में अन्य बड़े बदलावों के अलावा नीट यूजी 2025 में सेक्शन-B में वैकल्पिक सवाल नहीं होंगे। नीट-यूजी परीक्षा 4 मई को पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी।


- आवेदन संख्या और आयु का उपयोग अब टाई को सुलझाने के लिए नहीं किया जाएगा। यदि कई उम्मीदवारों के स्कोर समान हैं, तो NTA वरीयता के क्रम का उपयोग करके मेरिट क्रम स्थापित करेगा। यदि टाई बनी रहती है, तो एक स्वतंत्र विशेषज्ञ समिति इसे निपटाने के लिए एक प्रक्रिया का निर्देश देगी।

- पिछले साल एप्लीकेशन नंबर और उम्र के पैमाने को टाई-ब्रेकिंग से हटा दिया गया था। इसके बजाय इसे सॉल्व करने के लिए सात स्टेप प्रोसेस का इस्तेमाल किया गया था। लेकिन इस साल के लिए NTA ने मौजूदा नियम समाप्त होने के साथ-साथ एक एक्स्ट्रा रूल्स जोड़ा है।

- नीट यूजी परीक्षा देने जाने वाले उम्मीदवारों के लिए रिपोर्टिंग टाइम में बदलाव किया गया है। पहले परीक्षा से 2 घंटे पहले गेट खोला जाता था। लेकिन अब तीन घंटे पहले ही एग्जाम सेंटर खोल दिया जाएगा। साथ ही NTA ने एग्जाम सेंटर चुनने के लिए भी लिमिट को भी हटा दिया है।

- NEET UG 2025 के लिए अब उम्मीदवार अपने परमानेंट एड्रेस और परजेंट पता में से किसी भी जगह के लिए एग्जाम सेंटर चुन सकते हैं। इससे पहले उम्मीदवारों के पास केवल दो ऑप्शन ही होते थे। अब उन्हें अपने इलाके में परीक्षा देने की छूट होगी।

परीक्षा की बड़ी बातें

- आवेदन विंडो 7 मार्च को बंद हो जाएगी। आवेदन विंडो बंद होने के बाद NTA उम्मीदवारों को 9 से 11 मार्च के बीच अपने फॉर्म को सही करने की अनुमति देगा। परीक्षा शहर की अधिसूचना पर्चियां 26 अप्रैल को दी जाएंगी। जबकि NEET 2025 प्रवेश पत्र परीक्षा से तीन दिन पहले 1 मई को जारी किए जाएंगे। परिणाम 14 जून तक घोषित होने की संभावना है।

- परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की संख्या के लिहाज से यह देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा है। वर्ष 2024 में रिकॉर्ड 24 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने परीक्षा दी। एनटीए हर साल मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए नीट का आयोजन करता है।

- एमबीबीएस के लिए कुल 1,08,000 सीटें उपलब्ध हैं। इनमें से लगभग 56,000 सीटें सरकारी अस्पतालों में और लगभग 52,000 सीटें निजी कॉलेजों में हैं। एनटीए ने पिछले महीने घोषणा की थी कि यह महत्वपूर्ण परीक्षा पेन और पेपर मोड में ही आयोजित की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Bird Flu Alert: आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बर्ड फ्लू की दहशत, चिकन की कीमतों में भारी गिरावट, रेट गिरकर ₹30 kg हुई

- पिछले साल नीट पर पेपर लीक समेत कई अनियमितताओं के आरोप लगे थे। जबकि यूजीसी-नेट को रद्द कर दिया गया था क्योंकि मंत्रालय को सूचना मिली थी कि परीक्षा की शुचिता से समझौता किया गया था। दोनों मामलों की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) कर रहा है।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Feb 12, 2025 4:18 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।