Get App

Pariksha Pe Charcha 2024: 'दूसरों से नहीं, खुद से प्रतिस्पर्धा करें', पीएम मोदी ने परीक्षाओं से पहले छात्रों को दी तनाव मुक्त एग्जाम का मंत्र

Pariksha Pe Charcha 2024: प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को 'परीक्षा पे चर्चा (Pariksha Pe Charcha)' कार्यक्रम के दौरान छात्रों को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस भारत मंडपम में विश्व के बड़े-बड़े नेताओं ने भविष्य की चर्चा की थी उसी स्थान पर आज भारत के भविष्य की चर्चा परीक्षा की चिंताओं के साथ करने वाले हैं। कला उत्सव के विजेताओं के साथ प्रत्येक राज्य और केंद्र शासित प्रदेश से दो छात्रों और एक शिक्षक को आमंत्रित किया गया है

Akhileshअपडेटेड Jan 29, 2024 पर 12:22 PM
Pariksha Pe Charcha 2024: 'दूसरों से नहीं, खुद से प्रतिस्पर्धा करें', पीएम मोदी ने परीक्षाओं से पहले छात्रों को दी तनाव मुक्त एग्जाम का मंत्र
Pariksha Pe Charcha 2024: पीएम मोदी ने छात्रों से कहा कि प्रतिस्पर्धा और चुनौतियां जीवन में प्रेरणा का काम करती हैं

Pariksha Pe Charcha 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को नई दिल्ली स्थित 'भारत मंडपम' में 'परीक्षा पे चर्चा (Pariksha Pe Charcha)' के 7वें संस्करण में शामिल हुए। इस दौरान पीएम मोदी ने परीक्षाओं से पहले छात्रों को तनाव मुक्त रहने का मंत्र दिया। छात्रों को भारत के भविष्य का आकार देने वाला बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम उनके लिए भी एक परीक्षा की तरह है। पीएम मोदी ने बच्चों के सभी सवालों का जवाब दिया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने छात्रों से कहा कि प्रतिस्पर्धा और चुनौतियां जीवन में प्रेरणा का काम करती हैं, लेकिन प्रतिस्पर्धा स्वस्थ होनी चाहिए।

पीएम नरेंद्र मोदी ने छात्रों के साथ अपने संवाद की शुरुआत करते हुए कहा कि जिस भारत मंडपम में विश्व के बड़े-बड़े नेताओं ने भविष्य की चर्चा की थी उसी स्थान पर आज भारत के भविष्य की चर्चा परीक्षा की चिंताओं के साथ करने वाले हैं। एक प्रकार से परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम मेरे लिए भी परीक्षा होता है। आपमें से बहुत से लोग हैं जो हो सकता है मेरी परीक्षा लेना चाहते हों। उन्होंने कहा कि छात्र पहले से कहीं अधिक नवोन्मेषी हो गए हैं, ये कार्यक्रम मेरे लिए भी एक परीक्षा की तरह है।

पीएम मोदी ने कहा, "परीक्षा पे चर्चा का ये सांतवा एपिसोड है। ये सवाल (तनाव से जुड़ा) हर बार आया है और अलग-अलग तरीके से आया है। इसका मतलब ये है कि सात सालों में सात अलग-अलग बैच इन परिस्थितियों से गुजरे हैं और हर नए बैच को भी इन्हीं समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है। छात्रों के बैच बदलते हैं लेकिन शिक्षकों के बैच नहीं बदलते। यदि शिक्षकों ने मेरे अब तक के एपिसोड्स की बातों का कुछ न कुछ अपने स्कूल में संबोधन किया हो तो शायद हम इस समस्या को धीरे-धीरे कम कर सकते हैं।"

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "आपके दोस्त से आपको किस चीज की स्पर्धा है? मान लीजिए 100 नंबर का पेपर है। आपका दोस्त अगर 90 नंबर ले आया तो क्या आपके लिए 10 नंबर बचे? आपके लिए भी 100 नंबर हैं। आपको उससे स्पर्धा नहीं करनी है आपको खुद से स्पर्धा करनी है... उससे द्वेष करने की जरूरत नहीं है। असल में वो आपके लिए प्रेरणा बन सकता है। अगर यही मानसिकता रही तो आप अपने से तेज तरार व्यक्ति को दोस्त ही नहीं बनाएंगे।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें