UGC NET 2024: चार वर्षीय अंडरग्रेजुएट डिग्री वाले छात्र अब सीधे नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) में शामिल होने के साथ ही Ph.D भी कर सकते हैं। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने रविवार को यह जानकारी दी। जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के साथ या उसके बिना पीएचडी करने के लिए छात्रों को अपने चार साल के अंडरग्रेजुएट कोर्स में न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक या इसके आसपास ग्रेड की आवश्यकता होगी।
अब तक, नेट (National Eligibility Test) के लिए अभ्यर्थी को न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर्स डिग्री की जरूरत होती थी। कुमार ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, "चार साल की अंडरग्रेजुएट डिग्री वाले अभ्यर्थी अब सीधे पीएचडी कर सकते हैं और नेट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
उन्होंने ऐसे उम्मीदवारों को जिस भी सब्जेक्ट में वे पीएचडी करना चाहते हैं, उसमें करने की अनुमति होगी, भले ही उन्होंने किसी भी विषय में चार वर्षीय अंडरग्रेजुएट डिग्री प्राप्त की हो। यूजीसी चेयरमैन ने कहा, "चार साल या 8 सेमेस्टर के अंडरग्रेजुएट डिग्री कार्यक्रम में पास होने वाले उम्मीदवारों के पास कुल मिलाकर न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक या इसके समकक्ष ग्रेड प्राप्त होना चाहिए।"
उन्होंने आगे कहा कि यूजीसी द्वारा समय-समय पर लिए गए निर्णय के अनुसार अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), OBC (नॉन-क्रीमी लेयर), दिव्यांग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और कुछ अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 5 प्रतिशत अंक या इसके समकक्ष ग्रेड की छूट दी जा सकती है।