PhD करना हुआ और आसान, अब 4-वर्षीय बैचलर डिग्री वाले छात्रों का डायरेक्ट होगा एडमिशन

UGC NET 2024: अब तक नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) के लिए छात्रों को न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर्स डिग्री की जरूरत होती थी। UGC प्रमुख जगदीश कुमार ने रविवार को बताया कि चार साल की अंडरग्रेजुएट डिग्री वाले अभ्यर्थी अब सीधे पीएचडी कर सकते हैं और नेट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं

अपडेटेड Apr 21, 2024 पर 11:46 PM
Story continues below Advertisement
UGC NET 2024: चार साल की बैचलर डिग्री धारी छात्र 75% अंकों के साथ सीधे Ph.D में एडमिशन करा सकेंगे

UGC NET 2024: चार वर्षीय अंडरग्रेजुएट डिग्री वाले छात्र अब सीधे नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) में शामिल होने के साथ ही Ph.D भी कर सकते हैं। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने रविवार को यह जानकारी दी। जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के साथ या उसके बिना पीएचडी करने के लिए छात्रों को अपने चार साल के अंडरग्रेजुएट कोर्स में न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक या इसके आसपास ग्रेड की आवश्यकता होगी।

अब तक, नेट (National Eligibility Test) के लिए अभ्यर्थी को न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर्स डिग्री की जरूरत होती थी। कुमार ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, "चार साल की अंडरग्रेजुएट डिग्री वाले अभ्यर्थी अब सीधे पीएचडी कर सकते हैं और नेट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

उन्होंने ऐसे उम्मीदवारों को जिस भी सब्जेक्ट में वे पीएचडी करना चाहते हैं, उसमें करने की अनुमति होगी, भले ही उन्होंने किसी भी विषय में चार वर्षीय अंडरग्रेजुएट डिग्री प्राप्त की हो। यूजीसी चेयरमैन ने कहा, "चार साल या 8 सेमेस्टर के अंडरग्रेजुएट डिग्री कार्यक्रम में पास होने वाले उम्मीदवारों के पास कुल मिलाकर न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक या इसके समकक्ष ग्रेड प्राप्त होना चाहिए।"


ये भी पढ़ें- 'कांग्रेस का शाही परिवार ही अपनी पार्टी को वोट नहीं देगा', पीएम मोदी ने सोनिया गांधी पर भी कसा तंज

उन्होंने आगे कहा कि यूजीसी द्वारा समय-समय पर लिए गए निर्णय के अनुसार अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), OBC (नॉन-क्रीमी लेयर), दिव्यांग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और कुछ अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 5 प्रतिशत अंक या इसके समकक्ष ग्रेड की छूट दी जा सकती है।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Apr 21, 2024 11:37 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।