आर्थिक अपराध शाखा (Economic Offence Wing – EOW) ने ग्वालियर में कार्रवाई करते हुए एक प्राइमरी स्कूल के सहायक शिक्षक के घर छापा मारा। चार ठिकानों पर हुई कार्रवाई में शिक्षक के पास से 1000 गुना अधिक संपत्ति का खजाना जब्त किया गया है। छापेमारी के दौरान यह शिक्षक 20 कॉलेजों का मालिक निकला। शिक्षक की पहचान प्रशांत परमार (Prashant Parmar) के रूप में की गई है, जो कि मध्य प्रदेश के घाटीगांव (Ghatigaon) में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक के रूप में तैनात थे।
