SSC MTS Recruitment 2023: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए बेहतर मौका सामने आया है। 10वीं पास कर चुके कैंडिडेट्स के लिए सरकार ने नौकरी का पिटारा खोल दिया है। केंद्र सरकार के विभागों और अन्य निकायों के लिए वैकेंसी निकली हैं। कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission –SSC) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसमें करीह 11000 से अधिक पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए कैंडिडेट्स को ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स ssc.nic.in पर विजिट कर सकते हैं। इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 17 फरवरी 2023 है। कैंडिडेट्स के लिए परीक्षा का पैटर्न, खास तिथियां, चयन प्रक्रिया समेत अन्य पूरी जानकारी हासिल करना बेहद अहम है। कैंडिडेट्स को को इस बात का ध्यान देना होगा कि आखिरी तारीख के बाद भेजे गए किसी भी एप्लीकेशन पर विचार नहीं किया जाएगा।
जानिए कौन कर सकते हैं अप्लाई
SSC MTS में हवलदार, सफाईवाला, दफ्तरी, जूनियर गेस्टेंटनर ऑपरेटर, जमादार, चौकीदार, माली, चपरासी आदि पदों पर भर्ती होती है। CBN यानी राजस्व विभाग में MTS और हवलदार के लिए 18-25 साल उम्र के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं। यानी जिनका जन्म 2 जनवरी 1998 से पहले और 1 जनवरी 2005 के बाद न हुआ हो। वहीं CBIC हवलादार में 18-27 साल के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं। यानी 2 जनवरी 1996 से पहले और 1 जनवरी 2005 के बाद जन्म न हुआ हो। सभी पदों के लिए अधिकतम उम्र सीमा में आरक्षित वर्गों (एससी, एसटी, ओबीसी, आदि) के कैंडिडेट्स को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
कैंडिडेट्स को परीक्षा फीस के तौर पर ऑनलाइन 100 रुपये देना होगा। एससी, एसटी वर्गों के कैंडिडेट्स के साथ-साथ सभी श्रेणियों की महिला उम्मीदवारों को परीक्षा फीस नहीं देना है।
सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर लॉग इन करें। इसके बाद दिए गए लिंक पर क्लिक करें। अब एमटीएस/हवलदार लिंक सेलेक्ट करें। आपके सामने नया पेज खुल जाएगा। लॉग इन करें। अपना रजिस्ट्रेशन करें। इसके बाद मांगी गई जरूरी जानकारी दर्ज करें। फिर पेमेट करके फॉर्म सब्मिट कर दें। भविष्य के लिए एक प्रिंट कर लें।