Get App

TS EAMCET Result 2022: तेलंगाना ईएएमसीईटी का रिजल्ट जारी! ये है डाउनलोड करने का आसान स्टेप

परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार TS EAMCET की आधिकारिक साइट eamcet.tsche.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट eamcet.tsche.ac.in और manabadi.co.in पर उपलब्ध है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 12, 2022 पर 1:16 PM
TS EAMCET Result 2022: तेलंगाना ईएएमसीईटी का रिजल्ट जारी! ये है डाउनलोड करने का आसान स्टेप
तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS ECET 2022) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है

TS EAMCET Result 2022: तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (TSCHE) ने तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS ECET 2022) का रिजल्ट जारी कर दिया है। तेलंगाना ईएएमसीईटी स्कोरकार्ड की घोषणा शुक्रवार को की गई।

परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार TS EAMCET की आधिकारिक साइट eamcet.tsche.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट eamcet.tsche.ac.in और manabadi.co.in पर उपलब्ध है। एग्रीकल्चर और मेडिकल स्ट्रीम के लिए क्वालीफाइंग मार्क टीएस ईएएमसीईटी में इंजीनियरिंग स्ट्रीम के समान होंगे।

ऐसे करें डाउनलोड करें

- उम्मीदवारों को सबसे पहले TSCHE EAMCET की आधिकारिक साइट eamcet.tsche.ac.in पर जाना होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें