UP Board Exam 2025: प्रयागराज में टलीं यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं, जानें अब कब होगी परीक्षा

UP Board Exam 2025 Postponed: यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित की जाएगी। महाकुंभ में भारी भीड़ की वजह से 24 फरवरी को प्रयागराज में होने वाली यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं कैंसिल कर दी गई हैं। जानें अब कब होगी ये परीक्षा

अपडेटेड Feb 22, 2025 पर 10:10 AM
Story continues below Advertisement
24 फरवरी को प्रयागराज में होने वाली यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं

UP Board Exam 2025 Postponed: यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए जरूरी खबर है। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित की जाएगी। वहीं प्रयागराज में 24 फरवरी को होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए यूपी सरकार ने यह फैसला लिया है। माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने इस बारे में नोटिस जारी कर इसमें नए डेट के बारे में भी जानकारी दी है। 24 फरवरी को प्रयागराज में होने वाली यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है।

पहले ये परीक्षाएं दो शिफ्ट में होनी थीं पहली शिफ्ट सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:00 से शाम 5:15 बजे तक थी। 24 फरवरी को पहली शिफ्ट में 10वीं की हिंदी और 12वीं की सैन्य विज्ञान की परीक्षा थी। वहीं दूसरी शिफ्ट में 10वीं की हेल्थकेयर और 12वीं की हिंदी परीक्षा होनी थी। अब ये परीक्षाएं बाद में कराई जाएंगी।

अब कब होगी परीक्षा


महाकुंभ की भीड़ के कारण यूपी बोर्ड की 24 फरवरी 2025 की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। अब तक करोड़ों श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं, जिससे प्रयागराज में भारी ट्रैफिक जाम हो रहा है। छात्र परीक्षा केंद्र तक समय पर पहुंच पाएंगे या नहीं, इसे लेकर चिंता थी। इस फैसले से उन्हें राहत मिली है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग ने परीक्षा स्थगित करने के साथ ही नई तारीख 9 मार्च 2025 तय कर दी है। परीक्षा का समय पहले जैसा ही रहेगा, यानी वही शिफ्ट और शेड्यूल लागू होगी। सरकार ने छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है, ताकि वे बिना किसी परेशानी के परीक्षा दे सकें।

कब शुरू होगी परीक्षा

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित की जाएगी, जिनमें 54 लाख से ज्यादा छात्र शामिल होंगे। इनमें हाईस्कूल के 27.32 लाख और इंटरमीडिएट के 27.05 लाख छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। प्रयागराज में 335 केंद्रों पर 2 लाख से ज्यादा छात्र परीक्षा देने वाले हैं, जिनमें 10वीं के करीब 92,961 और 12वीं के लगभग 1,09,388 छात्र शामिल हैं। परीक्षा से जुड़ी जरूरी जानकारी के लिए छात्र यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जा सकते हैं।

AP Inter Hall Ticket 2025: एपी इंटर फर्स्ट और सेकेंड ईयर का एडमिट कार्ड हुआ जारी, इन आसान स्टेप्स से तुरंत करें डाउनलोड

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 22, 2025 10:02 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।