हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का अत्यधिक महत्व है, जो भगवान विष्णु को समर्पित होते हैं। हर महीने में दो एकादशी आती हैं, जिससे पूरे साल में कुल 24 एकादशी व्रत होते हैं। इन व्रतों का पालन करने से व्यक्ति को सुख, समृद्धि, मानसिक शांति और मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। साथ ही, पुण्य की प्राप्ति भी होती है। फरवरी 2025 में जया एकादशी और विजया एकादशी के दो महत्वपूर्ण व्रत पड़ेंगे। जया एकादशी माघ माह के शुक्ल पक्ष में और विजया एकादशी फाल्गुन कृष्ण पक्ष में मनाई जाती है।