Abhijeet Bhattacharya: सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने शाहरुख खान से अनबन पर तोड़ी अपनी चुप्पी, बताया क्यों बंद कर दिया किंग खान के लिए गाना

Abhijeet Bhattacharya: सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने शाहरुख खान के लिए साल 1900 से लेकर 2000 तक कई गाने गाए हैं। लेकिन कुछ समय बाद अभिजीत भट्टाचार्य ने शाहरुख खान के लिए गाना बंद कर दिए। अभिजीत भट्टाचार्य ने हाल ही में बताया कि उन्होंने किंग खान के लिए गाना क्यों बंद कर दिया था

अपडेटेड Dec 06, 2024 पर 8:05 PM
Story continues below Advertisement
Abhijeet Bhattacharya: सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने शाहरुख खान से अनबन पर तोड़ी अपनी चुप्पी, बताया क्यों बंद कर दिया किंग खान के लिए गाना

Abhijeet Bhattacharya: अभिजीत भट्टाचार्य बॉलीवुड के कई टैलेंटेड और पॉपुलर सिंगर्स में से एक माने जाते हैं। सिंगर ने कई एक्टरों के गानों को अपनी आवाज दी है, 1900 से लेकर 2000 तक सिंगर ने सुपरस्टार शाहरुख खान के लिए कई हिट गाने गाए है। जिनको आज भी काफी पसंद किया जाता है। हाल ही में सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने शाहरुख खान के साथ अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया की उन्होंने किंग खान के लिए गाना क्यों बंद कर दिया।

आपको बता दें अभिजीत भट्टाचार्य ने शाहरुख खान के कई गानों को अपनी आवाज दी है जिसमें 'तुम्हें जो मैंने देखा' और 'वो लड़की जो सबसे अलग है' जैसे कई गाने शामिल है।

अभिजीत भट्टाचार्य ने क्या कहा


अभिजीत भट्टाचार्य ने हाल ही में न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में बताया की उन्होंने किंग खान के लिए गाना क्यों बंद कर दिया। सिंगर ने कहा, जब कभी भी आपके सेल्फ रिस्पेक्ट को ठेस पहुंचती है तो यही लगता है कि बस अब बहुत हो गया है। मैं उनके (शाहरुख खान) के लिए गाना नहीं गा रहा था, मैं बस अपना काम कर रहा था। लेकिन जब मैंने देखा कि वे सभी को पहचान रहे थे सेट पर चाय देने वाले को भी लेकिन वह सिंगर को नहीं पहचान रहे थे, तो मुझे लगा, मैं आपकी आवाज क्यों बनूँ?"

शाहरुख खान के साथ अपने रिश्ते पर बोले अभिजीत भट्टाचार्य

अभिजीत भट्टाचार्य ने आगे बताया कि, "ऐसा नहीं है कि शाहरुख खान के साथ मेरा रिश्ता टूट गया है, लेकिन शाहरुख अब इतने बड़े स्टार हैं कि वे अब सिर्फ एक इंसान नहीं रह गए हैं। यहां तक ​​कि शायद उनको भी इस बात का एहसास नहीं है कि वे किस मुकाम पर पहुंच गए हैं, फिर मैं उनसे कोई उम्मीद क्यों रखूं? मैं अब भी वही इंसान हूं जो पहले था। मैं अपने तरीके से आगे बढ़ रहा हूं। मैं उनसे केवस 5-6 साल बड़ा हूं। हम दोनों में से किसी को भी माफी मांगने की जरूरत नहीं थी। हम दोनों में अपना-अपना ईगो है। हम दोनों के जन्मदिन सिर्फ एक दिन के अंतर हैं। मुझे उनकी या उनके सपोर्ट की जरूरत बिल्कुल नहीं है।"

OTT Releases: विक्की-विद्या का वो वाला वीडियो से लेकर जिगरा तक...इस हफ्ते ओटीटी पर दस्तक देंगी ये फिल्में और वेब सीरीज

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 06, 2024 8:05 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।