Sandhya Theatre Woman Death Case: लोकप्रिय तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन को उनकी हाल में रिलीज हुई चर्चित फिल्म 'पुष्पा 2: द राइज' के प्रीमियर के दौरान एक महिला की मौत के मामले में हैदराबाद पुलिस ने शुक्रवार (13 दिसंबर) गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उनको अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अभिनेता को कड़ी सुरक्षा के बीच उनके घर से हिरासत में लिया गया और फिर पुलिस की गाड़ी में चिक्कड़पल्ली पुलिस थाने ले जाया गया। बाद में पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इसकी पुष्टि करते हुए चिक्कड़पल्ली के ACP एल. रमेश कुमार ने कहा, "हां, उन्हें (अभिनेता अल्लू अर्जुन को) गिरफ्तार कर लिया गया है।"