Allu Arjun Sandhya Theatre incident Case: तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने शनिवार (21 दिसंबर) को आरोप लगाया कि पुलिस की अनुमति नहीं मिलने के बावजूद अल्लू अर्जुन चार दिसंबर को 'पुष्पा-2' की स्क्रीनिंग के दौरान संध्या थिएटर गए थे। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि भगदड़ में एक महिला की मौत के बाद भी अभिनेता सिनेमा हॉल से बाहर नहीं गए, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें जबरन बाहर निकाला। इस दौरान AIMIM विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने अल्लू अर्जुन पर 'संवेदनशील' व्यवहार करने का आरोप लगाया। ओवैसी ने दावा किया कि भगदड़ और महिला की मौत के बाद अल्लू अर्जुन ने कहा था कि फिल्म 'हिट' होगी।