KBC 16: केबीसी 16 में फैन का सवाल बिग बी को नहीं आया रास, अल्लू अर्जुन को लेकर दिया ये जवाब

KBC 16:'कौन बनेगा करोड़पति 16' के लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की काफी तारीफ की है। इसके साथ ही उन्होंने फैंस को पुष्पा 2 देखने की सलाह भी दी है। KBC 16 के मंच पर एक प्रतियोगी ने अमिताभ बच्चन की तुलना अल्लू अर्जुन से कर दी

अपडेटेड Dec 27, 2024 पर 5:12 PM
Story continues below Advertisement
KBC 16 के मंच पर जब एक प्रतियोगी ने अमिताभ बच्चन की तुलना अल्लू अर्जुन से की तो इस पर बिग बी ने कहा मेरी तुलना अल्लू अर्जुन से न करें

पुष्पा 2 के एक्टर अल्लू अर्जुन का जिक्र इन दिनों हर तरफ हो रहा है। 'कौन बनेगा करोड़पति 16' के लेटेस्ट एपिसोड में एक कंटेस्टेंट ने जब अमिताभ बच्चन की तुलना पुष्पा 2 स्टार अल्लू अर्जुन से कर दिया। इस पर बिग बी ने कहा, 'मेरी तुलना तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन से न करें।' इसके साथ ही उन्होंने अल्लू अर्जुन के टैलेंट की काफी तारीफ की। अमिताभ बच्चन ने फैंस को पुष्पा 2: द रूल देखने के लिए भी कहा और अर्जुन के अभिनय और सिनेमा में योगदान की सराहना भी की।

'कौन बनेगा करोड़पति 16' के लेटेस्ट एपिसोड में कोलकाता की गृहणी रजनी बरनीवाल अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठी थी। हॉट सीट पर बैठी रजनी बरनीवाल ने अमिताभ बच्चन और अल्लू अर्जुन दोनों को अपना फेवरेट स्टार बताया।

अमिताभ ने क्या कहा


'कौन बनेगा करोड़पति 16' के लेटेस्ट एपिसोड में शामिल एक महिला ने अमिताभ बच्चन से कहा, " सर मैं अल्लू अर्जुन और आप दोनों की बहुत बड़ी फैंन हूं।" जिस पर अमिताभ ने मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा, 'मेरा नाम जोड़ने से अब कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।' वहीं अल्लू अर्जुन की तारीफ करते हुए अमिताभ ने कहा, "अल्लू अर्जुन एक अविश्वसनीय रूप सेटैलेंटेड एक्टर हैं और उन्हें जो पहचान मिली है, वह पूरी तरह से उसके योग्य है। मैं भी उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। हाल ही में, उनकी फिल्म (पुष्पा 2: द रूल) रिलीज हुई थी, और यदि आपने इसे अभी तक नहीं देखा है, तो आपको इसे देखना चाहिए। लेकिन मेरी तुलना उनसे मत करें।"

हॉट सीट पर बैठी महिला ने क्या कहा

महिला ने आगे कहा कि अमिताभ बच्चन और अल्लू अर्जुन में काफी सिमिलारिटी हैं। उन्होंने कहा, "आप दोनों की एंट्री अविश्वसनीय है और आपकी स्टाइल भी काफी हद तक एक जैसी है। जब आप कॉमेडी सीन करते हैं, तो आप दोनों अपनी कॉलर काटते हैं और अपनी आंखें झपकाते हैं। आप दोनों की आवाज में एक खास तरह की है। आपसे मिलकर मेरा सपना पूरा हो गया अब बस मुझे अल्लू अर्जुन से मिलना है।"

अमिताभ बच्चन के फैंन है अल्लू अर्जुन

बता दें पुष्पा 2 के प्रमोशन के दौरान एक बार अल्लू अर्जुन से पूछा गया कि वह बॉलीवुड के किस एक्टर से सबसे ज्यादा प्रभावित है, "अमिताभ जी मुझे सबसे ज्यादा इंस्पायर करते हैं। मुझे अमिताभ बच्चन सबसे ज्यादा पसंद हैं क्योंकि हम उनकी फिल्में देखते हुए बड़े हुए हैं। अगर मुझे एक शब्द में कहना हो तो मैं यही कहूंगा कि मैं अमिताभ जी का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं।"

शादी के बंधन में क्यों नहीं बंधना चाहती है श्रुति हासन? एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।