श्रुति हासन अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। शादी को लेकर उनसे बार-बार सवाल किए जाते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने इन सवालों पर अपनी राय स्पष्ट कर दी। उन्होंने कहा कि वह शादी के बजाय रिलेशनशिप में रहना ज्यादा पसंद करती हैं।(image source: instagram)
श्रुति ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्हें रिश्ते और रोमांस बहुत पसंद हैं। वहीं, किसी से बेहद गहराई तक जुड़ने का विचार उन्हें डराता है। उन्होंने कहा कि शादी को लेकर उनकी सोच उनके पर्सनल बिलीफ पर आधारित है, न कि किसी बीते एक्सपीरियंस पर।(image source: instagram)
एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने अपने कई दोस्तों की सफल शादियां देखी हैं। इसके बाद भी, शादी के प्रति उनका नजरिया अब तक नहीं बदला है। उन्होंने कहा कि उनकी प्रायोरिटी रिश्ते में रहकर जीवन जीने की है।(image source: instagram)
श्रुति का यह बयान नया नहीं है। पहले भी जब उनसे शादी को लेकर सवाल किए गए, तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा था कि इस विषय पर सवाल करना बंद कर दें।(image source: instagram)
श्रुति हासन ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड संतानु हजारिका के साथ रिलेशनशिप खत्म कर दिया है। कहा जाता था कि दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में भी थे।(image source: instagram)
वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रुति आने वाले दिनों में कई बड़ी फिल्मों में नजर आएंगी। वह रजनीकांत के साथ फिल्म 'कुली' में दिखेंगी, जिसे लोकेश कनगराज डायरेक्ट कर रहे हैं।(image source: instagram)
इस फिल्म में नागार्जुन अक्किनेनी, उपेन्द्र राव और सौबिन शाहिर जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।(image source: instagram)
श्रुति हासन के पास 'सालार: पार्ट 2 शौर्यंगा पर्वम' जैसी बहुप्रतीक्षित फिल्म भी है, जिसमें प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म साल 2025 के समर सीज़न में सिनेमाघरों में रिलीज़ हो सकती है।(image source: instagram)