Seema Deo Dies: मशहूर एक्ट्रेस सीमा देव का 81 साल की उम्र में निधन, 80 से अधिक फिल्मों में कर चुकी हैं काम

Seema Deo Dies: मशहूर एक्ट्रेस सीमा देव के परिवार में उनके दो बेटे एक्टर अजिन्क्य देव और अभिनय देव शामिल हैं। अजिन्क्य देव 'संसार', 'इंद्रजीत' और 'आन- मैन ऐट वर्क' जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। अभिनय देव जाने माने डायरेक्टर हैं जिन्होंने 'देहली बेली' और 'फोर्स' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है

अपडेटेड Aug 24, 2023 पर 1:57 PM
Story continues below Advertisement
Seema Deo Dies: मशहूर एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर में 80 से अधिक हिंदी तथा मराठी फिल्मों में अभिनय किया था

Seema Deo Dies: राजेश खन्ना की मशहूर फिल्म 'आनंद' और 'कोरा कागज' जैसी फिल्मों में शानदार एक्टिंग करने वाली दिग्गज एक्ट्रेस सीमा देव (Seema Deo) का उम्र संबंधी बीमारियों के कारण गुरुवार सुबह निधन हो गया। वह 81 साल की थी। फिल्म निर्माता एवं उनके बेटे अभिनय देव ने यह जानकारी दी। सीमा देव का निधन उनके बांद्रा स्थित घर में हुआ। वह पिछले करीब तीन साल से अल्जाइमर रोग से पीड़ित थी। मशहूर एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर में 80 से अधिक हिंदी तथा मराठी फिल्मों में अभिनय किया था।

अभिनय देव ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि उम्र संबंधी समस्या के कारण आज सुबह साढ़े 8 से 9 बजे के बीच बांद्रा स्थित आवास पर उनका निधन हो गया। वह पिछले तीन साल से भी अधिक समय से डिमेंशिया और अल्जाइमर बीमारी से पीड़ित थी।

उन्होंने कहा, "(उनकी मौत का कोई विशेष कारण नहीं है)। अल्जाइमर और डिमेंशिया के कारण व्यक्ति चलना भूल जाता है। मांसपेशियों में हरकत धीरे धीरे बंद हो जाती है और एक-एक करके अंग काम करना बंद कर देते हैं।"


एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार गुरुवार शाम पांच बजे शिवाजी पार्क में किया जाएगा। उनके पति और मराठी एवं हिंदी सिनेमा जगत के वरिष्ठ अभिनेता रमेश देव का 93 साल की उम्र में 2022 में निधन हो गया था।

ये भी पढ़ें- 'जो यात्री चांद पर गए हैं, मैं उनको सलाम करता हूं', चंद्रयान पर इन नेताओं का बयान सुन सिर पकड़ लेंगे आप

एक्ट्रेस सीमा देव के परिवार में उनके दो बेटे एक्टर अजिन्क्य देव और अभिनय देव शामिल हैं। अजिन्क्य देव 'संसार', 'इंद्रजीत' और 'आन- मैन ऐट वर्क' जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। अभिनय देव जाने माने डायरेक्टर हैं जिन्होंने 'देहली बेली' और 'फोर्स' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।