‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ फिल्म को लेकर भिड़े हंसल मेहता और अनुपम खेर, सोशल मीडिया पर खूब हुई जुबानी जंग

Anupam Kher-Hansal Mehta: सोशल मीडिया पर अनुपम खेर और फिल्म निर्माता हंसल मेहता के बीच जुबानी जंग देखी गई। साल 2019 में आई पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' फिल्म को लेकर ये बहस हुई। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला

अपडेटेड Dec 28, 2024 पर 1:47 PM
Story continues below Advertisement
Anupam Kher: 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' फिल्म एक्टर अनुपम खेर और फिल्म निर्देशक हंसल मेहता के बीच एक्स पर ज़ुबानी जंग शुरू हो गई

अभिनेता अनुपम खेर और मशहूर फिल्म निर्देशक हंसल मेहता के बीच एक्स पर फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर को लेकर बहस छिड़ गई है। साल 2019 में  आई यह फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के कार्यकाल पर आधारित और उनके पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारु की किताब पर बनी थी। यह मामला एक पोस्ट के बाद शुरू हुआ, जिसमें द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर फिल्म पर अपनी राय रखते हुए पत्रकार वीर सांघवी ने कहा कि, इस फिल्म माध्यम से पूर्व प्रधानमंत्री की छवि खराब की गई।

इस पर रिप्लाई देते हुए हंसल मेहता ने सांघवी की इस बात को 100 प्रतिशत सही कहा.  वहीं इस पूरे कन्वर्सेशन पर अनुपम खेर ने भी अपना रिएक्शन दिया। इसके बाद अनुपम खेर और हंसल मेहता के बीच एक्स पर ज़ुबानी जंग शुरू हो गई। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला

वीर सांघवी ने क्या कहा


वीर सांघवी ने अपने ट्वीट में लिखा, "अगर आप मनमोहन सिंह के बारे में बोले गए झूठ को याद रखना चाहते हैं, तो आपको 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' फिल्म एक फिर से देखना चाहिए। यह न केवल अब तक बनी सबसे खराब हिंदी फिल्मों में से एक है, बल्कि यह इस बात का उदाहरण है कि कैसे मीडिया का इस्तेमाल एक अच्छे इंसान के नाम को बदनाम करने के लिए किया गया।" सांघवी के इस पोस्ट को हंसल मेहता ने री-ट्वीट करते हुए कह लिखा, '+100'। डायरेक्टर के इस ट्वीट के बाद अनुपम खेर ने भी अपना रिएक्शन दिया।

अनुपम खेर ने दिया हंसल मेहता को जवाब

हंसल मेहता को जवाब देते हुए अनुपम खेर ने कहा, "इस थ्रेड में हिप्पोक्रेट वीर सांघवी नहीं हैं। उन्हें किसी फिल्म को पसंद न करने की आजादी है। लेकिन हंसल मेहता 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के क्रिएटिव डायरेक्टर थे। जो इंग्लैंड में फिल्म की पूरी शूटिंग के दौरान वहां पर मौजूद थे! उन्होंने अपने क्रिएटिव इनपुट दिए और इसके लिए फीस भी ली होगी। इसलिए उनका वीर सांघवी की टिप्पणी पर 100 प्रतिशत सही कहना बहुत ही गड़बड़ और दोहरे मानदंडों से भरा है!" 

उन्होंने आगे कहा, "ऐसा नहीं है कि मैं श्री संघवी से सहमत हूं, लेकिन हम सभी खराब या साधारण काम करने में सक्षम हैं। लेकिन हमें इसे कुबूल कर लेना चाहिए। हंसल मेहता की तरह नहीं जो लोगों के एक खास वर्ग से कुछ पैसे कमाने की कोशिश कर रहे हैं। हंसल बड़े हो जाओ! मेरे पास अभी भी हमारे साथ शूट के सभी वीडियो और तस्वीरें रखी हुईं हैं!” बता दें इस फिल्म में अनुपम खेर ने पुर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह की भूमिका निभाई थी।

हंसल मेहता ने क्या कहा

अनुपम खेर की बात का जवाब देते हुए हंसल मेहता ने अपनी गलतियों को स्वीकार करते हुए लिखा, "मिस्टर खेर, बेशक मैं अपनी गलतियों को स्वीकार करता हूं और मैं स्वीकार कर सकता हूं कि मैंने गलती की है। क्या मैं नहीं कर सकता, सर? मैंने अपना काम उतने ही पेशेवर तरीके से किया जितना मुझे करने की अनुमति दी गई थी। क्या आप इससे इनकार कर सकते हैं? लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मुझे फिल्म का बचाव करते रहना है"

हंसल मेहता ने आगे कहा, "अगर आप चाहें तो मुझे मुझे बुरा-भला कह सकते है। अगर मैंने अनजाने में आपको ठेस पहुंचाई है तो इसके लिए मैं आपसे माफी चाहता हूं। आपको प्यार भेज रहा हूँ। जब भी आप चाहें, हम बात करेंगे और स्थिति स्पष्ट करेंगे। मैं ट्रोल्स को इसे और बिगाड़ने और हमारे खर्च पर मौज-मस्ती करने का मौका नहीं देना चाहता। शुभ रात्रि, देर से क्रिसमस की बधाई, और नए साल की शुभकामनाएँ। आपको और सभी अतिसक्रिय ट्रोल्स को।" 

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन

बता दें 26 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का निधन हो गया। पूर्व प्रधानमंत्री ने 92 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली। डॉ मनमोहन सिंह साल 2004 से 2014 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे थे। वहीं ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ साल 2019 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसमें अनुपम खेर उनका रोल निभाया था। इस फिल्म को विजय गुट्टे ने डायरेक्शन में बनी थी।

Sikandar Teaser: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन के बाद सलमान की फिल्म को लेकर बड़ा फैसला, अब इस दिन आएगा टीजर

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।