AP Dhillon House Firing: मशहूर पंजाबी सिंगर ए.पी. ढिल्लों के कनाडा स्थित घर के बाहर फायरिंग से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। कनाडा के वैंकूवर में स्थित विक्टोरिया द्वीप (Victoria Island in Vancouver) पर एपी ढिल्लों के घर के बाहर कथित तौर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। यह घटना रविवार, 1 सितंबर को हुई। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य रोहित गोदारा ने इस गोलीबारी की जिम्मेदारी ली है। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सिंगर (AP Dhillon) पर हुए जानलेवा हमले से जुड़े वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स घर के बाहर से ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहा है। बताया जा रहा है कि यह फायरिंग 1 सितंबर को देर रात हुई है। कनाडाई सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच में जुट गई हैं। हालांकि, इस वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
एपी ढिल्लों ब्रिटिश कोलंबिया के विक्टोरिया द्वीप पर रहते हैं। एक कथित सोशल मीडिया पोस्ट में गैंगस्टर रोहित गोदारा (Rohit Godara member of the Lawrence Bishnoi gang) ने दावा किया है कि गोलीबारी न केवल ढिल्लों के घर पर बल्कि वुडब्रिज, टोरंटो में भी हुई।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी
इस फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग ने ली है। फायरिंग के पीछे बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के साथ ए.पी. ढिल्लों का काम करना माना जा रहा है। गोदारा के पोस्ट में आरोप लगाया गया है कि यह हमला ढिल्लों द्वारा सलमान खान को एक म्यूजिक वीडियो में शामिल करने को लेकर था।
इस वारदात को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट भी वायरल हो रहा है। इसमें दावा भी किया गया है कि सिंगर के घर के बाहर फायरिंग हुई है। वायरल पोस्ट में ढिल्लों और सलमान खान के गाने का जिक्र भी किया गया है।
न्यूज एवायरल पोस्ट में लिखा है, ''राम राम जी सारे भाइयों को, 1 सितंबर की रात कनाडा में दो जगह पर फायरिंग हुई है, विक्टोरिया आईलैंड और वुडब्रिज टोरंटो। दोनों की जिम्मेदारी मैं रोहित गोदारा (लॉरेंस बिश्नोई गैंग) लेता हूं। विक्टोरिया आईलैंड वाला ए.पी. ढिल्लों का घर है। जिस अंडरवर्ल्ड लाइफ की तुम लोग कॉपी करते हो। असल में हम वो लाइफ जी रहे हैं। अपनी औकात में रहो नहीं तो मारे जाओगे।''
सलमान के घर भी हो चुकी है फायरिंग
कुछ महीने पहले सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग हुई थी। मोटरसाइकिल पर सवार दो शूटरों ने मुंबई के बांद्रा इलाके में गैलेक्सी अपार्टमेंट में एक्टर के घर के बाहर गोलीबारी की और फिर घटनास्थल से भाग गए। इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी।
मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया था। पंजाबी सिंगर और रैपर सिद्धू मूसेवाला की कुछ बदमाशों ने सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी थी। उसकी जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ ने ली थी। मुंबई पुलिस ने तब से लॉरेंस बिश्नोई और उनके छोटे भाई अनमोल बिश्नोई को हमले के सिलसिले में "वांछित आरोपी" घोषित किया है।