Ayesha Takia: बॉलीवुड एक्ट्रेस आयशा टाकिया ने बॉलीवुड में कदम रखते ही अपनी शानदार एक्टिंग और अपनी खूबसूरती से दर्शकों का दिल जीत लिया। सलमान खान के साथ 'वॉन्टेड' फिल्म में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। आयशा ने अपने बॉलीवुड करियर के दौरान कुछ ही फिल्मों में काम किया। अपने करियर के पीक पर पहुंच कर आयशा ने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया और बिजनेसमैन फरहान आजमी से शादी कर ली, जो एक राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं।
आयशा टाकिया की डेब्यू काफी शानदार रहा था। 'टार्जन: द वंडर कार', 'वॉन्टेड' और 'डोर' जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बनाने वाली आयशा की अपने फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में रही है।
23 साल की उम्र में आयशा ने की थी शादी
आयशा ने जब शादी की तब उनकी उम्र मात्र 23 साल थी। एक्टेस ने इतनी छोटी सी उम्र में धर्म बदलकर विधायक के बेटे फरहान आजमी से शादी कर ली। शादी से पहले दोनों 3 साल तक एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे।
अपनी शादी पर आयशा ने कहा था
नवभारत टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस ने एक एक इंटरव्यू में कहा था,'जिंदगी का यही मजा है कि आपको नहीं पता कि अगले मोड़ पर क्या होने वाला है।' उन्होंने आगे यह भी कहा, 'यह मेरी किस्मत है कि मुझे फरहान आजमी मिले और मैंने उनसे शादी की।' आयशा को पेंटिंग और किताबें पढ़ने का काफी शौक है। काम की वजह से वह अपने शौक को समय नहीं दे पा रही थीं, लेकिन अब वह अपने शौक को कुछ क्वालिटी टाइम देने की कोशिश कर रही हैं। फरहान और आयशा का एक बेटा भी है जिसका नाम मिखाइल आजमी हैं।
बता दें फरहान आजमी समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता अबू आजमी के बेटे हैं। फरहान से शादी के बाद एक्टेस ने अपना धर्म बदलकर अपना नाम आयशा टाकिया आजमी रख लिया था। आयशा टाकिया ने 15 साल की उम्र में मॉडलिंग करियर की शुरुआत की थी और 90 के दशक में वह फाल्गुनी पाठक के गाने 'मेरी चुनरी उड़ उड़ जाए' से काफी पॉपुलर हो गई थीं। एक्ट्रेस ने शाहिद कपूर के साथ एक विज्ञापन में भी काम किया था।