BAFTAs 2024: ब्रिटिश एकेडमी फिल्म अवार्ड्स (BAFTA) का 77वां संस्करण लंदन के रॉयल फेस्टिवल हॉल में आयोजित होने वाला है। जिस तरह से फिल्ममेकर्स के बीच ऑस्कर को लेकर क्रेज रहता है वैसी ही रेपुटेशन बाफ्ता की भी है। दुनियाभर से डायरेक्टर्स की फिल्मों को इन अवॉर्ड्स (Film Award and Nominations) के लिए नॉमिनेट किया जाता है। दुनिया की कुछ खास फिल्मों की जीत और उनके क्राफ्ट को सेलिब्रेट करने के लिए दुनियाभर से सेलेब्स यूनाइटेड किंगडम (UK BAFTA) की राजधानी में आएंगे। अगर आप भारत में इस खास सेरेमनी को देखना चाहते हैं तो जान लीजिए ये खास बातें-