IFBA 2022: बोरोसिल को मिला 'बेस्ट फैमिली बिजनेस का अवॉर्ड, जानें आज के बाकी विजेताओं के बारे में

मनीकंट्रोल के इंडियन फैमिली बिजनेस अवार्ड्स 2022 (Indian Family Business Awards 2022) ने शनिवार को कुछ ऐसे फैमिली बिजनेस की पहचान की और उन्हें सम्मानित किया, जो भारतीय इकोनॉमी और समाज को बदलने और आकार देने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इन विजेताओं को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सम्मानित किया

अपडेटेड Aug 19, 2023 पर 11:31 PM
Story continues below Advertisement
इस वर्ष का बेस्ट फैमिली बिजनेस का अवॉर्ड बोरोसिल (Borosil) ने जीता

IFBA 2022: भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने के लिए पिछले एक दशक में 'मेक इन इंडिया' और 'आत्मनिर्भर भारत' पर काफी जोर रहा है। इस लक्ष्य को हासिल करने की अगुआई खासतौर से फैमिली बिजनेस ने की है, जिसने कई लोगों को रोजगार देते हुए इनोवेशन, ट्रांसफॉर्मेशन और गवर्नेंस को महत्व दिया है। इनमें से कुछ बिजनेस पहले से ही अगली पीढ़ी के लीडर्स को सौंपने के क्रम हैं, जो अपने खुद के लक्ष्य को तय करते हुए विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं।

वॉटरफील्ड एडवाइजर्स और ग्रांट थॉर्नटन के सहयोग से आयोजित मनीकंट्रोल के इंडियन फैमिली बिजनेस अवार्ड्स 2022 (Indian Family Business Awards 2022) ने शनिवार को कुछ ऐसे ही फैमिली बिजनेस वाले एंटरप्राइजेज की पहचान की और उन्हें सम्मानित किया, जो भारतीय इकोनॉमी और समाज को बदलने और आकार देने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इन विजेताओं को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सम्मानित किया। आइए विभिन्न कैटेगेरी के विजेताओं पर एक नजर डालते हैं-

सुपर कैटेगरी

इस वर्ष का बेस्ट फैमिली बिजनेस का अवॉर्ड बोरोसिल (Borosil) ने जीता। बोरोसिल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीवर खेरुका ने पीयूष गोयल से अवॉर्ड स्वीकार किया। 1962 में इस कंपनी की शुरुआत 'इंडस्ट्रियल एंड इंजीनियरिंग अपार्टस कंपनी प्राइवेट लिमिटेड' के रूप में हुई थी। आज उस सफर को दो सूचीबद्ध कंपनियों - बोरोसिल लिमिटेड और बोरोसिल रिन्यूएबल्स लिमिटेड के जरिए आगे बढ़ाया जा रहा है।


टेगा इंडस्ट्रीज (Tega Industries) को सबसे इनवोटिव, डिसरप्टिव एंड ट्रांसफॉर्मेशन कैटेरगी का अवॉर्ड दिया गया। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ सीईओ मेहुल मोहनका ने पीयूष गोयल के हाथों पुरस्कार स्वीकार किया। टेगा इंडस्ट्रीज एक ग्लोबल कंपनी है, जो माइनिंग, मिनरल प्रोसेसिंग और मैटेरियल हैंडलिंग इंडस्ट्रीज के लिए 'संचालित करने में महत्वपूर्ण' कंज्यूमेबल्स के डिजाइन और निर्माण के कारोबार में है। कोलकाता मुख्यालय वाली इस कंपनी की शुरुआत 976 में हुई थी, और आज इसके 70 से अधिक देशों में 700 से अधिक ग्राहक हैं।

यह भी पढ़ें- Titan की बिग शॉपिंग, CaratLane में हो जाएगी 98% से अधिक हिस्सेदारी

सिंथेटिक रबर और सिंथेटिक लेटेक्स की देश की सबसे प्रमुख कंपनियों में से एक, एपकोटेक्स इंडस्ट्रीज (Apcotex Industries) ने इस साल के IBFA 2022 संस्करण में बेस्ट गवर्नेंस का पुरस्कार जीता। वहीं इस साल का बिजनेस लेड बाई अ वुमन (जूरी सेलेक्ट) पुरस्कार मेट्रो ब्रांड्स ( Metro Brands) को गया। मेट्रो ब्रांड्स का सफर साल 1955 में मुंबई से शुरू हुआ था और आज यह देश के सबसे बड़े फुटवियर्स रिटेलर्स में से एक है।

मेगा कैटेगरी

सेंचुरी प्लाईबोर्ड (Century Plyboard) को इस साल का सबसे इनोवोटिव, डिसरप्टिव और ट्रांसफॉर्मेशनल बिजनेस घोषित किया गया। सेंचुरी प्लाईबोर्ड की शुरुआत 1986 में सज्जन भजंका और संजय अग्रवाल ने कोलकाता में की थी। कंपनी सेंचुरी प्लाई ब्रांड नाम के तहत प्लाईवुड उत्पाद पेश करती है और 20 से अधिक देशों में अपने उत्पादों का निर्यात करती है। वहीं मेगा कैटेगरी के तहत इस साल का बेस्ट गवर्नेंस पुरस्कार रूट मोबाइल (Route Mobile) को दिया गया।

इस कैटेगरी में बेस्ट बिजनेस लेड बाई अ वुमन का अवॉर्ड टीवीएस श्रीचक्र (TVS Srichakra) को गया। यह टीवीएस ग्रुप की कंपनी है। बेस्ट फैमिली बिजनेस का अवॉर्ड मिंडा कॉर्पोरेशन (Minda Corporation) ने जीता। एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर आकाश मिंडा और कनिका मिंडा ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से पुरस्कार स्वीकार किया।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Aug 19, 2023 11:20 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।