अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में फराह खान, इस बार फराह की अदालत बुलाती है जिसमें सबसे पहले तजिंदर पाल सिंह बग्गा को कटघरे में खड़ा किया जाता है, फराह उनसे सवाल करती है कि क्या आपने जो बोला वह सही है कि करणवीर के मामा जी पीएमओ में बाथरूम साफ करते हैं। क्या आपका यह स्टेटमेंट सही है?, जिस पर बग्गा कुछ भी नहीं बोलते हैं। इसके बाद डायरेक्टर ईशा सिंह से सवाल करती है कि वह घर में केवल करण की ही चुगली क्यों करती है, इसके अलावा भी घर में बहुत से मुद्दे है उस पर क्यों कुछ नहीं बोल रही है। लेकिन ईशा के पास भी उनके सवालों का कोई जवाब नहीं होता है। जिस पर फराह खान कहती है यह करणवीर मेहरा शो बन चुका है। हर कोई बस उसी की बात करता है,इससे पहले भी एक कंटेस्टेंट था, जिसके खिलाफ बिग-बॉस का पूरा घर हो गया था उसने वह शो भी जीता था उसका नाम था सिद्धार्थ शुक्ला।