Get App

विराट कोहली की नाराजगी के बाद फैमिली रूल में बदलाव करेगा BCCI! प्लेयर्स को करना होगा ये काम

रिपोर्ट में दावा किया गया कि, BCCI अब इस नियम को थोड़ी छूट देने पर विचार कर सकता है। यदि कोई खिलाड़ी विदेशी दौरे के दौरान अपने परिवार को लंबे समय तक साथ रखना चाहता है, तो उसे पहले से अनुमति के लिए आवेदन करना होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 18, 2025 पर 11:31 PM
विराट कोहली की नाराजगी के बाद फैमिली रूल में बदलाव करेगा BCCI! प्लेयर्स को करना होगा ये काम
BCCI, विदेशी दौरों पर फैमिली रूल में बदलाव पर विचार कर सकता है।

Virat Kohli : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) विदेशी दौरों के दौरान खिलाड़ियों के परिवार की मौजूदगी के नियमों में बदलाव पर विचार कर सकता है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत के खराब प्रदर्शन के बाद, बोर्ड ने जनवरी 2025 में एक दिशा-निर्देश जारी किया था। इन निर्देशों में खिलाड़ियों को पूरे विदेशी दौरे के दौरान अपने परिवार को साथ ले जाने की अनुमति नहीं दी गई थी।

हालांकि, 18 मार्च को समाचार एजेंसी ANI की रिपोर्ट में दावा किया गया कि, BCCI अब इस नियम को थोड़ी छूट देने पर विचार कर सकता है। यदि कोई खिलाड़ी विदेशी दौरे के दौरान अपने परिवार को लंबे समय तक साथ रखना चाहता है, तो उसे पहले से अनुमति के लिए आवेदन करना होगा। इस मामले ने तब तूल पकड़ा, जब भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इस नए नियम पर अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि हाई-प्रेशर माहौल में खिलाड़ियों के लिए परिवार का साथ होना बेहद जरूरी होता है, खासकर विदेशी दौरों के दौरान।

विदेशी दौरों के नियमों में ढील!

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) विदेशी दौरों के दौरान खिलाड़ियों के परिवार की मौजूदगी को लेकर बनाए गए नियमों में बदलाव पर विचार कर सकता है। हाल ही में इंडिया टुडे की रिपोर्ट में दावा किया गया कि BCCI के एक शीर्ष सूत्र ने कहा है, "अगर खिलाड़ी चाहते हैं कि उनके परिवार उनके साथ अधिक समय तक रहें, तो वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। BCCI इस पर अपनी नीति के अनुसार निर्णय लेगा।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें