Aamir Khan: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान इन दिनों अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को लेकर काफी चर्चा में हैं। एक्टर ने प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन में अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट से मीडिया को मिलवाया था। वहीं अब आमिर और गौरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों मुंबई में एक साथ नजर आ रहे हैं। गौरी के साथ अपने रिश्ते को कन्फर्म करने के बाद आमिर और गौरी का ये पहला पब्लिक अपीयरेंस है।