Agrovision 2025: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि विदर्भ में किसानों की आत्महत्या का युग समाप्त होना चाहिए और इस क्षेत्र को वैश्विक स्तर पर कृषि संकट के लिए नहीं बल्कि नवाचार, समृद्धि और विश्व स्तरीय कृषि उत्पादन के लिए पहचाना जाना चाहिए। चार दिवसीय एग्रोविजन 2025 के समापन सत्र में बोलते हुए गडकरी ने बताया की इस बार 3 से 4 लाख किसानों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
