Get App

विदर्भ में किसानों की आत्महत्या का दौर खत्म होना चाहिए: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

Agrovision 2025: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि विदर्भ में किसानों की आत्महत्या का युग समाप्त होना चाहिए और इस क्षेत्र को वैश्विक स्तर पर कृषि संकट के लिए नहीं बल्कि नवाचार, समृद्धि और विश्व स्तरीय कृषि उत्पादन के लिए पहचाना जाना चाहिए।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Nov 25, 2025 पर 9:40 AM
विदर्भ में किसानों की आत्महत्या का दौर खत्म होना चाहिए: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
विदर्भ में किसानों की आत्महत्या का दौर खत्म होना चाहिए: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

Agrovision 2025: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि विदर्भ में किसानों की आत्महत्या का युग समाप्त होना चाहिए और इस क्षेत्र को वैश्विक स्तर पर कृषि संकट के लिए नहीं बल्कि नवाचार, समृद्धि और विश्व स्तरीय कृषि उत्पादन के लिए पहचाना जाना चाहिए। चार दिवसीय एग्रोविजन 2025 के समापन सत्र में बोलते हुए गडकरी ने बताया की इस बार 3 से 4 लाख किसानों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

उन्होंने इस साल हुए स्पेन दौरे का जिक्र किया, जिसमें विदर्भ के किसान भी गए थे। गडकरी ने कहा कि AI आधारित प्रिसीजन एग्रीकल्चर से संतरे का उत्पादन 5 टन प्रति एकड़ से बढ़कर 30 टन तक हो सकता है। साथ ही इसमें 50% कम पानी और 40% कम खाद लगती है। यानी कम खर्च में 40% ज्यादा और बेहतर क्वालिटी का उत्पादन मिल सकता है।

गडकरी ने स्पेन दौरे का किया जिक्र

इस साल की शुरुआत में विदर्भ के किसानों के स्पेन दौरे का जिक्र करते हुए, गडकरी ने कहा कि AI आधारित प्रिसीजन एग्रीकल्चर 50% कम पानी और 40% कम उर्वरक का उपयोग करते हुए संतरे का उत्पादन 5 टन प्रति एकड़ से बढ़ाकर 30 टन कर सकती है, जिससे बेहतर फल गुणवत्ता के साथ 40% अधिक उत्पादन प्राप्त हो सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें