Bigg Boss 18 New Promo: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) द्वारा होस्ट किए जाने वाले दुनिया की मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) का रविवार यानी 6 अक्टूबर से आगाज होने जा रहा है। भव्य प्रीमियर से पहले शो का एक नया प्रोमो जारी किया गया है। कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए टीजर में इस सीजन की दिलचस्प थीम 'टाइम का तांडव (Time Ka Tandav)' से पर्दा उठाया गया है। प्रोमो से लग रहा है कि शो में इस बार भी खूब सारा ड्रामा और रौमांच देखने को मिलेगा। टीजर ने बिग बॉस 18 के लिए होस्ट के रूप में सलमान खान की भी वापसी की पुष्टि की है।
'बिग बॉस 18' के नए प्रोमो ने इस सीजन के 'टाइम का तांडव' थीम से जुड़े अनूठे तत्वों को उजागर करके दर्शकों का और भी अधिक उत्साह बढ़ा दिया है।
'बिग बॉस 18' का घर बताएगा भविष्य?
प्रोमो के मुताबिक, इस बार के सीजन में बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट्स के फ्यूचर यानी अपने भविष्य को देख पाएंगे। इसके चलते 18वां सीजन काफी दिलचस्प होने की उम्मीद है। रिपोर्ट के मुताबिक, घर के शीशे कथित तौर पर प्रतियोगियों का "भविष्य" बताएगा, जो साइंस और टेक्नोलॉजी के संगम के साथ इस बार 'टाइम का तांडव' देखने को मिलेगा। नया प्रोमो देखने के बाद फैंस इस शो के लाइव होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इस बार एक और आकर्षक चीज यह है कि जब भी कोई प्रतियोगी झूठ बोलेगा, तो बिग बॉस के घर का रंग बदल जाएगा। 4 अक्टूबर को सुपरस्टार और शो के होस्ट सलमान खान ने एक प्रोमो शेयर किया था। वीडियो की शुरुआत करते हुए एक्टर कहते हैं, "बिग बॉस देखेंगे घरवालों का भविष्य। अब होगा टाइम का तांडव।"
'बिग बॉस 18' के इस सीजन में कई सितारे कंटेस्टेंट्स शामिल हैं। इसमें टीवी और फिल्म की दुनिया के जाने-माने चेहरे शामिल हैं। कंटेस्टेंट्स की बात करें तो इस लिस्ट में निया शर्मा, शिल्पा शिरोडकर, विवियन डीसेना, हेमलता शर्मा, न्यारा बनर्जी, चुम दरंग, करण वीर मेहरा, शहजादा धामी, चाहत पांडे और सारा अरफीन खान जैसे लोकप्रिय कलाकार शामिल हैं।
इसके अलावा इसमें राजनेता तंजिंदर पाल सिंह बग्गा, वकील गुणरत्न सदावर्ते, डिजिटल क्रिएटर रजत दलाल, सामाजिक कार्यकर्ता अतुल किशन और लाइफ कोच अरफीन खान भी शामिल होंगे।
पिछले 14 सालों से बिग बॉस का चेहरा रहे सलमान खान अपने खास अंदाज के साथ शो को इस बार भी आगे बढ़ाते रहेंगे। बिग बॉस 18 की स्ट्रीमिंग JioCinema पर होगी। स्ट्रीमिंग के बाद जियोसिनेमा प्रीमियम पर 24 घंटे लाइव फीड उपलब्ध रहेगी।
बिग बॉस का 18वां सीजन 6 अक्टूबर, 2024 को शुरू होगा, जिसका भव्य प्रीमियर रात 9 बजे प्रसारित होगा। हमेशा की तरह, शो का प्रसारण कलर्स टीवी (Colors TV) पर किया जाएगा। साथ ही यह JioCinema पर स्ट्रीमिंग के लिए भी उपलब्ध होगा।
दर्शक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाइव एपिसोड देखने के साथ-साथ पिछले एपिसोड भी देख सकते हैं, जिससे फैंस के लिए घर के अंदर की ताजा घटनाओं से जुड़ना सुविधाजनक हो जाता है।