पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस OTT अपने तीसरे सीजन के लिए तैयार है। दिलचस्प बात यह है कि अब तक सलमान खान इस शो को होस्ट करते आए हैं, लेकिन इस बार उनकी जगह अनिल कपूर दिखाई देंगे। ऐसे में नए सीजन के रोमांचक होने की उम्मीद की जा रही है। इस शो की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। तीसरा सीजन 21 जून से जियो सिनेमा प्रीमियम पर शुरू होने जा रहा है। ऐसे में फैंस की यह देखने में काफी दिलचस्पी होगी कि कपूर अपने अनोखे अंदाज में किस तरह इस शो को होस्ट करेंगे।