Bollywood Actress Poonam Dhillon Robbed : बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियों में से एक पूनम ढिल्लों को लेकर बुधवार को एक बड़ी खबर आई है। गुजरे जमाने की फेमस एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों के घर में चोरी की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस के मुंबई स्तिथ घर पर लाखों रुपयों की चोरी हो गई है। एक्ट्रेस के घर से लगभग 1 लाख रुपये का हीरे का हार, 35,000 रुपये नकद और कुछ अमेरिकी डॉलर चोरी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। हैरानी की बात ये है कि चोरी करने वाला कोई और नहीं बल्कि उनके घर में पेंटिग करने आए शख्स ही निकला। फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।