अजय देवगन (Ajay Devgn) के लिए 2022 उतार-चढ़ाव वाला साल रहा है। पहले उनके छोटे रोल वाली फिल्मों-गंगूबाई कठियाबाड़ी और RRR दर्शकों के बीच हिट रहीं। दोनों की कमाई 100 करोड़ से ज्यादा रही। RRR के हिन्दी वर्जन ने तो अब तक करीब 275 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। अब दृश्यम 2 भी हिट साबित हो रही है। इस फिल्म से ब्रह्मशास्त्र के 2 महीने बाद फिर से बॉक्स ऑफिस की रौनक लौटी है। इससे पहले उनकी फिल्म Runway 34 को खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था। दिवाली पर आई थैंक गॉड भी धमाल नहीं मचा सकी। Drishyam 2 के 200 क्लब में शामिल होने की उम्मीद से ऐसा लगता है कि देवगन के लिए इस साल का आखिर अच्छा रहेगा। अब तक दृश्यम 2 ने 167.93 करोड़ रुपये का कलेक्शन हासिल किया है।